ETV Bharat / state

भाजपा नेता के मर्डर के लिए दी थी 30 लाख की सुपारी, अभियुक्त ने बताई हत्या की वजह

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 2:52 PM IST

मुरादाबाद में 10 अगस्त को हुई भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुरादाबादः बुधवार को भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. 10 अगस्त को थाना मझोला क्षेत्र के पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेन्ट में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 3 शूटर अभी फरार है. पुलिस पूछताछ में हत्या की वजह चुनावी रंजिश बताई गई. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

दरअसल, भाजपा नेता अनुज चौधरी को 10 अगस्त को घर के बाहर टहलते समय गोली मार दी गई थी. तीन बाइक सवार शूटर भाजपा नेता पर फायरिंग कर फरार हो गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई थी. परिजनों ने असमोली ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत चौधरी सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. घटना की खुलासा करते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि साल 2021 में प्रभाकर चौधरी की पत्नी श्रीमती संतोष ने असमौली ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था. तब अनुज चौधरी भी इसी सीट से चुनाव मैदान में थे और 10 वोट से हार गए थे.

एसएसपी के अनुसार, चुनाव हारने के बाद से ही अनुज चौधरी लगातार अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रयास कर रहे थे. साल 2022 एक शासनादेश आने के कारण अविश्वास प्रस्ताव नहीं आ सका था. दो साल बाद वो फिर अगस्त 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे थे. इसी के चलते अनिकेत चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनुज चौधरी को मारने की योजना बनायी थी. अनिकेत चौधरी ने हथियार और शूटरों को लाने का जिम्मा नीरजपाल और अमित चौधरी को दिया. पैसों का इंतजाम प्रभाकर और अमित और इनके साथियो ने किया था. अनुज को मारने के लिए 30 लाख रुपये की सुपारी तय हुई थी.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नीरजपाल व अमित चौधरी ने 3 शूटर सूर्यकान्त शर्मा उर्फ शानू, सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा, आकाश उर्फ गटवा पुत्र को हत्या की सुपारी दी. हत्या से करीब एक महीने पहले नीरज पाल और अमित चौधरी ने पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेन्ट में शूटरों को रहने और अनुज चौधरी की रैकी करने के लिए फ्लैट दिलाया था. अनुज के साथ सरकारी और प्राइवेट गनर रहते थे, जिसकी वजह से उसकी हत्या करने में एक साल का समय लग गया. हत्या वाले दिन अनुज अपने गनर के साथ नहीं था क्योंकि उसकी तबीयत खराब थी. उस दिन वह अपने दोस्त के साथ ही सोसायटी में टहलने निकला था. उन्हें इस समय का इंतजार था. वो बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और अनुज की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंः पत्नी ने मोबाइल दिखाने से किया इनकार तो पति ने गोली मार कर की हत्या, 10 साल पहले की थी लव मैरिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.