पीतल नगरी: गले में तख्ती डाल और हाथ जोड़ थाने पहुंचा गोकशी का आरोपी

author img

By

Published : May 5, 2022, 9:25 PM IST

etv bharat

मुरादाबाद में वादी दिवस के अवसर पर गोकशी का आरोपी गले में तख्ती डालकर और हाथ जोड़कर थाने पहुंचा. एसपी ट्रैफिक से बोला, 'साहब पुलिस मुझे गोली मार देगी, इसलिए सरेंडर करने आया हूं'.

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 आते ही अपराधियों के मन में डर बढ़ता जा रहा है. आए दिन एनकाउंटर के डर से अपराधी थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला पीतल नगरी से सामने आया है. यहां गुरुवार को वादी दिवस पर गोकशी का आरोपी गले में तख्ती डालकर और हाथ जोड़कर थाने पहुंच गया. वहां मौजूद एसपी ट्रैफिक से बोला, 'साहब पुलिस मुझे गोली मार देगी, इसलिए सरेंडर करने आया हूं'.

गोकशी का आरोपी

जानकारी के मुताबिक मार्च 2021 में बिलारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बैल पकड़े थे. इन बेलों को वध के लिए बेचा गया था. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों ने अकरम नामक युवक का नंबर पुलिस को दिया था. एसओजी के पास वह नंबर सर्विलांस पर चल रहा था. जांच में पता चला कि अकरम का असली नाम यामीन है. यामीन बिलारी थाना क्षेत्र के गांव सकटू नगला का निवासी है. एसओजी ने रात यामीन की तलाश में उसके घर दबिश दी. इससे घबराकर यामीन गले में तख्ती डाल कर गुरुवार दोपहर सिविल लाइंस थाने पहुंच गया. यहां मौजूद एसपी ट्रैफिक के सामने हाथ जोड़कर उसने कहा कि वह गोकशी का अपराधी है. उससे गलती हो गई है. पुलिस से डर लग रहा है. इसलिए वह आत्मसमर्पण कर रहा है. इसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

गौरतलब है कि मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल द्वारा एक नई पहल वादी दिवस की शुरूआत की गई है. गुरुवार को सभी थानों में वादी दिवस आयोजित हुआ. इस दौरान गोकशी आरोपी ने सरेंडर किया. वहीं, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.