ETV Bharat / state

गोबर के दीयों से मिल रहा रोजगार, इस दिवाली रोशन करेगा घर-आंगन

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 4:54 PM IST

इस साल दीपावली पर गाय के गोबर से बने दीये से घर-आंगन रोशन करने की तैयारी है. मुरादाबाद के एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस कृषि केंद्र में गाय के गोबर से दीपक बनाने का कार्य तेजी से हो रही है. यहां पर एक व्यक्ति एक बार में 500 दीपक तैयार कर रहा है. खास बात तो यह है कि इको फ्रेंडली होने के कारण इन दीयों की काफी मांग आ रही है.

दीपावली पर गाय के गोबर से बना दीया
दीपावली पर गाय के गोबर से बना दीया

मुरादाबाद: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात कर रहे हैं. मुरादाबाद के दिल्ली रोड मनोहरपुर स्थित एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस कृषि केंद्र पर इन दिनों गोबर से दीये बनाए जा रहे हैं. गोबर के दीपक की बाजार में बहुत मांग बढ़ रही है. कम लागत में गोबर के दीपक बनाने वालों को काफी मुनाफा हो रहा है. लकड़ी के खांचे के अलावा मशीन से भी दीपक तैयार किये जा रहे हैं.

गाय के गोबर से बन रहे दीये

दीपावली का त्योहार आते ही घर में रोशनी करने के लिए दीपक की मांग बढ़ जाती है. मिट्टी के दीपक के अलावा इस बार गोबर के दीपक की बाजार में बहुत अधिक मांग है. मुरादाबाद के मझोला थाना स्थित एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस कृषि केंद्र में गोबर के दीपक बनाने का लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. एक व्यक्ति एक बार में 500 दीपक तैयार कर रहा है. गोबर के दीपक बनाने के लिए एक किलो गाय के गोबर में मुलतानी मिट्टी, गेरू के अलावा गोंद मिलाकर आटे की तरह गुनकर पेस्ट तैयार किया जाता है. उसके बाद लकड़ी के खांचे में पेस्ट को डालकर दीपक तैयार किये जाते हैं. गाय के गोबर के दीपक का इस्तेमाल करने का फायदा इसलिए भी है कि दीपक जलने के बाद उसकी राख को घर के गमलों में खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. एक दीपक बनाने में जो लागत आती है, वह मात्र 10 से 12 पैसे है, जबकि बाजार में एक दीपक 2 से ढाई रुपये में बिकता है.

मशीन से बनाए जा रहे दीये
मशीन से बनाए जा रहे दीये

खास बात यह है कि गाय के गोबर से बने इन दीयों को जलाने के बाद इसके राख को गमलों में डाल सकते हैं. साथ ही इन दीयों को जलाने से पर्यावरण भी संरक्षित होगा और महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिलेगा.

बनाए गए दीये.
बनाए गए दीये.

गाय के गोबर में कुछ और सामग्री मिलाकर दीपक तैयार करते हैं. एक दिन में 500 दीपक तैयार किये जाते हैं. बाजार में गोबर के दीपक की मांग होने से आमदनी भी अच्छी हो रही है.

छोटे, दीपक बनाने वाले

कृषि केंद्र पर प्रशिक्षण लेने के बाद युवा खुद का रोजगार कर रहे हैं. गोशालाओं में गोवंश पशुओं को दूध के लिए पाला जा रहा है. गाय के दूध से अधिक उस के गोबर और मूत्र से आमदनी हो रही है. हमारे केंद्र पर गोबर के दीपक बनाए जा रहे हैं. एक दिन में 500 से 1000 रुपये तक मजदूर कमा रहे हैं. गोबर के दीपक की मार्केट में बहुत डिमांड है. लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं. गोबर का दीपक जलने के बाद राख बन जाता है. उस राख की खाद खेती के लिए सबसे बेहतरीन और सबसे उर्वरक हो जाती है. गोबर से दीपक बनाना बिल्कुल आसान है गोबर, मुल्तानी मिट्टी और गेरू का प्रयोग किया जा रहा है.

डॉक्टर दीपक मेहंदी दत्ता, डायरेक्टर (एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस कृषि केंद्र)

Last Updated : Nov 6, 2020, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.