ETV Bharat / state

रामपुर उपचुनाव: हार रही है सपा, बौखला गए हैं आजम खान : भूपेंद्र चौधरी

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 8:54 PM IST

etv bharat
मंत्री भूपेंद्र चौधरी

मुरादाबाद में रामपुर लोकसभा उपचुनाव (Rampur Lok Sabha by-election) के मतगणना से एक दिन पहले भाजपा के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आजम खान को आड़े हाथ लेते हुए उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) द्वारा भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद किया.

मुरादाबाद: रामपुर लोकसभा उपचुनाव के मतगणना से एक दिन पहले भाजपा के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि रामपुर में सपा हार रही है. हार के डर से आजम खान बौखला गए हैं. इसलिए बेतुके इल्जाम लगा रहे हैं. रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत रही है. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) द्वारा भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद किया. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंद्रा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था. इसी को लेकर 25 जून को भाजपा काला दिवस मना रही है. साथ लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के परिवार को सम्मानित किया.

पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने सभी को सम्मानित करते हुए कहा कि मुरादाबाद जिले में 21 लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के परिवारों का सम्मान किया गया है. हम सब लोग लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता और जिस प्रकार लोकतंत्र का दमन करने का काम आज के दिन श्रीमती इंदिरा गांधी ने कांग्रेस में किया था उसका जागरण और जन जागरण हम लोग कर रहे हैं.

पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह

इसे भी पढ़ेंः रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव की मतगणना कल, ये हैं तैयारियां

रामपुर उपचुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी (cabinet minister bhupendra chaudhary) ने कहा कि आप पुराना अनुभव देखों उपचुनाव में मतदान आम चुनाव के मुकाबले समानता कमी होता है. 40 से 41 प्रतिशत मतदान हुआ है. आजम खान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की हार के डर से बौखला गए हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि हम चुनाव जीत नहीं पाएंगे.

उन्होंने कहा कि जनता ने अपना मत ईवीएम में बंद कर दिया है. वह सहजता से हार स्वीकार करने को तैयार नहीं है. उन्हें अपने काम और अपनी नीतियों पर विचार करना चाहिए कि जनता से वह क्यों अलग हो रहे हैं? नहीं तो उपचुनाव में इसके पक्ष में परिणाम आता. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि रामपुर की जनता ने हमें जनादेश दे दिया है. हमें बस 26 जून तक का इंतजार करना है और भारतीय जनता पार्टी बड़े बहुमत से जीतेगी.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे देश के लोकतंत्र के लिए बड़ी बात है कि आदिवासी समाज की महिला देश की सर्वोच्च शिखर पर जा रही है. मैं मायावती और उनकी पार्टी का धन्यवाद करता हूं. इस विषय को गंभीरता से समझते हुए एक आदिवासी समाज के कमजोर तत्व के प्रति विश्वास जगाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jun 25, 2022, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.