ETV Bharat / state

मुरादाबाद: मंत्री जितिन प्रसाद की बैठक में नगर विधायक और BJP नेता में तू-तू मैं-मैं! जानें वजह

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:27 AM IST

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और मुरादाबाद मंडल के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद विकास कार्यो की समीक्षा बैठक (Jitin Prasada review meeting) करने के लिए बीते गुरुवार को मुरादाबाद के सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान ओबीसी मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सैनी और नगर विधायक के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई.

etv bharat
मंत्री की बैठक में नगर विधायक और BJP नेता में तू-तू मैं-मैं

मुरादाबाद: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद की समीक्षा बैठक (Jitin Prasada review meeting) के लिए मुरादाबाद के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की. इस दौरान ओबीसी मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सैनी और नगर विधायक रितेश गुप्ता में किसी मामले को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई. बैठक में मौजूद पुलिस अफसरों और कार्यकर्ताओं ने दोनों अलग किया. इसके बाद जितिन प्रसाद ने मनमोहन सैनी से बात कर समस्याओं को सुना. मनमोहन सैनी ने कहा कि उनके ऊपर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला हुआ है.

बीते गुरुवार को समीक्षा बैठक में मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा के विधायक, मेयर, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विकास कार्यो को लेकर बातचीत की. इसी बीच ओबीसी मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सैनी खड़े हुए और लाइनपार क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने मंत्री से लाइन पार की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने का आरोप मेयर विनोद अग्रवाल और नगर विधायक रितेश गुप्ता पर लगाया.

हमले के बारे में जानकारी देते भाजपा नेता मनमोहन सैनी

यह भी पढ़ें: लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, योगी और राजनाथ संभालेंगे कमान

इस बात से नाराज होकर विधायक रितेश गुप्ता खड़े हो गए और कहा कि क्षेत्र में जो भी समस्या बन रही है, उसके लिए एमडीए जिम्मेदार है. सीधे मेयर और विधायक का नाम लेकर उन पर आरोप नहीं लगाने चाहिए. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह दोनों को शांत किया.

भाजपा नेता पर जानलेवा हमला: ओबीसी मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सैनी ने कहा कि जब मैं सर्किट हाउस में आया तो करीब 12-13 अज्ञात लोगों ने मेरे ऊपर हमला किया. हमले में पार्टी का कोई कार्यकर्ता नहीं था, क्योंकि पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ताओ को में जनता हूं. अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दूंगा. विधायक से कोई विवाद नहीं हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.