ETV Bharat / state

70 साल का रिटायर्ड मास्टर हुआ हनीट्रैप का शिकार, दो महिला सहित 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 6:45 PM IST

70 साल का रिटायर्ड मास्टर हुआ हनीट्रैप का शिकार, दो महिला सहित 4 गिरफ्तार
70 साल का रिटायर्ड मास्टर हुआ हनीट्रैप का शिकार, दो महिला सहित 4 गिरफ्तार

70 वर्षीय एक रिटायर्ड मास्टर की शिकायत पर कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि रिटायर्ड मास्टर के गैंग के सरगना को दिए 50 हजार वापस मांगने पर उनको एक मकान पर बुलाकर जबरदस्ती अश्लील फोटो खींची गई और 2 लाख रुपये की मांग की गई.

मुरादाबाद : अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली 2 महिला व 2 पुरुषों को मुरादाबाद जनपद की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह का सरगना व दो अन्य लोग अभी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इस गैंग के लोगों ने अभी तक 10 से 12 लोगों को अपना शिकार बनाया है. 70 वर्षीय एक रिटायर्ड मास्टर की शिकायत पर कार्यवाही कर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि रिटायर्ड मास्टर के गैंग के सरगना को दिए 50 हजार वापस मांगने पर उनको एक मकान पर बुलाकर जबरदस्ती अश्लील फोटो खींची गई और 2 लाख रुपये की मांग की गई.

जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के कुंदरकी थाने में एक संभ्रांत व्यक्ति मुरारी लाल उम्र करीब 70 वर्ष (रिटायर्ड मास्टर उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर उत्तराखंड) निवासी ग्राम रामपुर दिल्ली (झिल्ली) थाना जिला बिजनौर 12 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि उनके ही गांव के परिचित नईमुद्दीन को 50 हजार रुपये उधार दिए थे. मुरारी लाल नईमुद्दीन से रुपये वापस लौट देने का दबाव बना रहा था. रुपये वापस देने के बहाने नईमुद्दीन मुरारी लाल को 8 अप्रैल मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास किराए पर लिए एक मकान में अपने साथी राशिद के घर ले आया.

आरोप लगाया कि घर पर राशिद के साथ दो अन्य साथी महिला नजमा और रफिनाज मौजूद थीं. इन लोगों ने पहले से ही उन्हें कमरे में बंदकर महिलाओं के साथ कपड़े उतारने और उनकी वीडियो बनाने का प्रोग्राम बना रखा था. उनको कमरे में बंदकर महिलाओं ने अपने कपड़े उतारकर नग्न अवस्था में उन्हें डरा धमकाकर जबरदस्ती वीडियोग्राफी कर ली. उसके बाद उन्हें इन वीडियो के बल पर ही ब्लैकमेल किया जाने लगा.

यह भी पढ़ें : आक्रोशित भीड़ ने युवक के घर में लगाई आग, लापरवाही पर चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज

झूठे मुकदमे में फंसाने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर रुपयो की मांग की जाने लगी. आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनका एटीएम कार्ड और पासवर्ड पताकर 25 रुपये भी निकाल लिए. उसके बाद फिर उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपये की मांग करने लगे. किसी तरह उन्होंने आग्रह कर रुपये देने के लिए एक से 2 दिन का समय मांगा और रकम को पेटीएम करने को कहकर वहां से चले आए. 9 अप्रैल को मोबाइल पर नईमुद्दीन के 2 लाख की मांग करने पर अपने पुत्र देवेंद्र आदि रिश्तेदारों को इस बात की जानकारी दी.

एसएसपी ने दी घटना की जानकारी : एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा संभ्रांत व्यक्तियों का अश्लील वीडियो और फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था. 12 अप्रैल को थाना कुंदरकी पर इसी तरह की घटना के संबंध में मुरारीलाल द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र अधिकारी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

इसमें दो महिला व दो पुरुष हैं. इस गिरोह के सरगना सहित दो लोग अभी भी फरार हैं. उनकी तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पकड़े गए लोगों ने बताया कि जनपद बिजनौर, गाजियाबाद, राजस्थान और बदायूं सहित कई जिलों के लोगों को इन्होंने अपना शिकार बनाया है. इनके पास से मिले मोबाइल में भी कई अन्य लोगो के अश्लील फोटो और वीडियो भी मिली है. इनके बैंक एकाउंट में भी लेनदेन का विवरण मिला है. लोगों से इनके द्वारा करीब 12 लाख की धोखाधड़ी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.