ETV Bharat / state

युवक ने रची अपने अपहरण की झूठी कहानी, देखना चाहता था कितना प्यार करते हैं घरवाले

author img

By

Published : May 28, 2021, 10:19 PM IST

मिर्जापुर में एक युवक द्वारा खुद के ही अपहरण की कहानी रचने का मामला सामने आया है. युवक देखना चाहता था कि घरवाले उससे कितना प्यार करते हैं. फिलहाल पुलिस ने युवक को बरामद कर जेल भेज दिया है.

युवक ने रची अपने अपहरण की झूठी कहानी
युवक ने रची अपने अपहरण की झूठी कहानी

मिर्जापुर: एक युवक ने घरवाले कितना प्यार करते हैं, इसको जानने के लिए खुद अपहरण की साजिश रची. अपहरण की साजिश युवक को महंगी पड़ गई. युवक के मुताबिक तीन दिन से घर पर रहने पर मम्मी बोली बेटा पैसा नहीं लाओगे घर कैसे चलेगा. इसी को लेकर युवक घर से बिना बताए नाराज होकर निकल गया और सोचा कि देखते हैं घरवाले हमें कितना प्यार करते हैं. घरवालों को सूचना दिया कि अपहरण हो गया है. घर वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने टीम बनाकर मोबाइल की लोकेशन से युवक को बरामद कर जेल भेज दिया है.

युवक ने रची अपने अपहरण की झूठी कहानी

क्या है पूरा मामला
यह मामला मिर्जापुर जिले के कटरा थानाक्षेत्र के इमामबाड़ा मोहल्ले का है. यहां का रहने वाला इश्तियाक यह देखना चाहता था की हमें घर वाले कितना प्यार करते हैं. तीन दिन से घर पर इश्तियाक बैठा हुआ था. काम नहीं कर रहा था. मम्मी बोली बेटा पैसा नहीं लाओगे तो घर कैसे चलेगा, साथ ही मम्मी डांटने लगी. बस इस बात पर उसने घर वालों से बिना बताए गुरुवार की रात को नाराज होकर घर से निकल गया. सुबह फोन किया कहा कि मेरा अपहरण हो गया है. वह यह देखना चाह रहा था कि घर वाले उससे कितना प्यार करते हैं. इसलिए अपने अपहरण की साजिश रच डाली.

युवक को बरामद कर पुलिस ने भेजा जेल
अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में हरकत में आई पुलिस ने टीम लगाकर पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक इश्तियाक का मोबाइल चालू था. लोकेशन प्रयागराज के सोरांव बता रहा था, जब बात किया तो युवक ने बताया कि नाराज होकर बाथरूम के खिड़की से निकल आया हूं. बरामद करने के बाद युवक ने पूरी बात बताई.

इसे भी पढ़ें-दो दिन में दो बच्चे हुए चोरी, गांव में दहशत का माहौल

पुलिस ने की अपील
पुलिस ने ऐसा करने वालों से अपील की है कि इस तरह का हरकत न करें. नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि पुलिस को दो-चार होना पड़ता है. अनावश्यक समय लगता है और काम में बाधा आता है. फिलहाल पुलिस ने बरामद कर इश्तियाक को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.