मिर्जापुर: विंध्याचल में बीजेपी नेता को खुलेआम चैलेंज देते विंध्याचलय थाना प्रभारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी नगर अध्यक्ष पश्चिमी अभय मिश्रा कार्यकर्ता की शिकायत लेकर थाने गये थे. बीजेपी नेता ने जब SHO से शिकायत की कि लगभग 20 बार मैंने फोन किया, मगर आपने फोन नहीं उठाया, आप फोन नहीं उठाएंगे तो हमारा कार्यकर्ता नाराज हो जाएगा. चुनाव नजदीक हैं कार्यकर्ता वोट नहीं देगा तो हमारे विधायकों की हार की जिम्मेदारी कौन लेगा. इसी दौरान SHO ने भड़क उठे और धमकाते हुए कहा जो करना हो कर लो. इस दौरान इस बातचीत का वीडियो वायरल हो गया.
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता अपनी जीत के लिए अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए वह विंध्याचलय थाने में कई बार फोन किया, मगर जब जवाब नहीं मिला तो बीजेपी नगर अध्यक्ष पश्चिमी खुद थाने पहुंच गए. जहां उन्होंने SHO से शिकायती लहजे में कहा कि चुनाव नजदीक हैं, हमारा कार्यकर्ता चुनाव को लेकर लगातार काम कर रहा है, जरुरत पड़ने पर आप फोन नहीं उठाएंगे तो हमारा कार्यकर्ता नाराज हो जाएगा. कार्यकर्ता न वोट देगा और न ही दिलवाएगा. हमारे विधायक दोबारा नहीं जीते और सरकार नहीं बनी तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
यह सारी बातचीत बीजेपी नेता थानेदार के सामने ही वीडियो पर रिकॉर्ड करने की भी बात कर रहे थे. वहीं, थानेदार ने वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने को कहा, मगर बीजेपी नेता भी अड़े रहे, बोले वीडियो रिकॉर्ड होना नहीं बंद होगा. फिर क्या था थाना प्रभारी भड़क गए. उन्होंने कहा कि जो करना है कर लो और इतना कह कर वह बाहर निकल गए.
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उद्घाटन : PM MODI बोले- कुशीनगर का विकास केंद्र और यूपी सरकार की प्राथमिकता
जिसके बाद भड़के नेता भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने में ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा जैसे यह थाना अध्यक्ष हैं, वैसे हम नगर अध्यक्ष हैं और थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. थाने के बाहर धरने बैठे इसकी जानकारी देर रात बीजेपी के और कार्यकर्ताओं को जानकारी हुई तो थाने पहुंच गए.
नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.