ETV Bharat / state

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले, उमेश पाल हत्याकांड के अपराधियों को मिलेगा करनी का फल

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 5:58 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना के साथा आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मिर्जापुर पहुंचे. यहां कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव ओडी जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करके संवेदना व्यक्त की. बीते दिनों कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की माता का निधन हो गया था.

मिर्जापुर में मीडिया से बात करते उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना

मिर्जापुर: यूपी सरकार के तीन मंत्री सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल और दयाशंकर सिंह गुरुवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. यहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का मंत्रियों ने निरीक्षण भी किया. पत्रकारों से बात करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कहा कि कानून अपना काम करेगा. योगी जी ने कहा था, जीरो टॉलरेंस पर काम किया जाएगा. सरकार वही कर रही है. कोई भी अपराध करता है, तो सरकार और कानून अपना काम करता है. पुलिस अपना काम करती है, जो दोषी होंगे उन्हें सजा मिलेगी, जो जैसा करेगा उसे उसके काम का प्रतिफल मिलेगा.

मिर्जापुर जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना, आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इसके बाद निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का तीनों मंत्री निरीक्षण किया. वही पत्रकारों से बात करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रामचरित मानस के सवाल को लेकर कहा कि यह आस्था का सवाल है. इस पर ज्यादा नहीं बोलना चाहिए.

बता दें, बीते दिनों कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां का निधन हो गया था. निधन के बाद से स्वतंत्र देव सिंह के गांव ओडी में मंत्रियों का हर दिन जमावड़ा लग रहा है. गुरुवार को वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना, आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे स्वतंत्र देव की मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद तीनों मंत्री हेलीकॉप्टर से ही मिर्जापुर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड उतरे. यहां से विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने की बाद मीडिया से बात की.

ये भी पढ़ेंः STF ने सिद्धार्थनगर में खोजी फर्जी शिक्षिका, चार जिलों के स्कूल में पढ़ा रही अमिता शुक्ला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.