ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे पहुंचे विंध्याचल, मां विंध्यवासिनी मंदिर में टेका माथा

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:55 AM IST

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय सोमवार को देर शाम वाराणसी से विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किए. पुरानी वीआईपी पर स्थित अतिथि गृह में कुछ देर रुकने के बाद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचे. यहां विधि-विधान पूर्वक दर्शन के बाद परिसर में विराजमान सभी देवी-देवताओं के विग्रह का दर्शन कर हवन कुंड में आहुति छोड़ी.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे पहुंचे विंध्याचल.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे पहुंचे विंध्याचल.

मिर्जापुर: विंध्याचल पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने मां विंध्यवानसी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगड़ में जमीन पर बैठकर मां की आराधना और स्तुति पाठ भी किया.


मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में नवरात्रि के पांचवें दिन विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने देर शाम सोमवार को मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. जिसके बाद वह मंदिर प्रांगण में ही जमीन पर बैठकर काफी देर तक पाठ किया. केंद्रीय मंत्री मंदिर परिसर के जमीन पर बैठकर पाठ करते हुए मां की साधना में लीन दिखाई दिए.

मां की स्तुति और पाठ के साथ मंदिर परिसर में पंडा समाज के लोगों से मिलकर मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने उनकी समस्याएं भी सुनी. उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मां विंध्यवासनी के दरबार में सभी के लोक मंगल की कामना की. इस दौरान प्रियंका गांधी के वाराणसी दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- मां कुष्मांडा की मूर्ति से निकले नीर को लगाने मात्र से दूर हो जाते हैं नेत्र विकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.