ETV Bharat / state

Farm Law Withdrawal : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीएम मोदी से कहा- धन्यवाद

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 9:44 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

केंन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कृषि कानून वापसी के फैंसले का स्वागत किया.कृषि कानून वापसी के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद. ट्विटर पर वीडियो संदेश जारी करके दी जानकारी.

मिर्जापुर : तीनों कृषि कानून वापस लेने के फैंसले के बाद केंन्द्रीय मंत्री व बीजेपी के सहयोगी अपना दल(एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. मंत्री अनुप्रिया पटेल में यह जानकारी ट्विटर के जरिए एक वीडियो जारी करके दी.

केंन्द्रीय मंत्री व अपना दल(एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीडियो संदेश जारी करके कहा कि आज प्रकाश के पर्व (गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा) देश एक सुखद संदेश मिला है. उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार के इस फैंसले का स्वागत करती हूं. साथ ही पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

बता दें, कि कृषि कानून के विरोध में लंबे समय से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान कई किसानों की मौत भी हो चुकी है. कृषि कानूनों के संशोधन के लिए कई बार सरकार और किसानों के बीच वार्ता भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इसी बीच कार्तिक पूर्णिमा के दिन पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. संबोधन के दौरान पीएम ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया.

  • आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा करना स्वागतयोग्य कदम है। अन्नदाता के हित में इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का बहुत बहुत आभार । pic.twitter.com/zPhkWJhdAC

    — Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) November 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कृषि कानूनों की वापसी (Farm Law Withdrawal) का एलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने आंदोलन पर बैठे लोगों को प्रकाश पर्व पर घर वापसी की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमने किसान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. इस सच्चाई से लोग अनजान हैं कि ज्यादा किसान छोटे किसान हैं. इनके पास दो हेक्टेयर से कम जमीन है.

इन छोटे किसानों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है. छोटी सी जमीन के सहारे ही वह अपना और अपने परिवार का गुजारा करते हैं. पीढ़ी दर पीढ़ी परिवारों में होने वाला बंटवारा जमीन को और छोटा कर रहा है. इसलिए हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत इन सभी पर चौतरफा काम किया है.

इसे पढ़ें- Farm Law Withdrawal : पीएम ने देशवासियों से क्षमा मांगी, कहा- कृषि कानून Repeal होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.