ETV Bharat / state

सपा ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, कहा- खाकी करने नहीं दे रही प्रचार

author img

By

Published : May 2, 2023, 6:46 PM IST

मिर्जापुर में सपा पदाधिकारियों ने पुलिस पर चुनाव प्रचार न करने देने का आरोप लगाया है. निष्पक्ष चुनाव कराने के संबंध में प्रेक्षक व डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. वहीं, पदाधिकारियों ने कहा है कि यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो सभी धरना प्रदर्शन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

मिर्जापुर: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रेक्षक व डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सपा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव पर प्रचार नहीं करने दे रही है.

सपा ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
सपा ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों ने मंगलवार को छानबे विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर प्रेक्षक व जिलाधिकारी से मिलकर विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष कराने की मांग की है. पत्रक सौंपकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने आरोप लगाया है कि छानबे विधानसभा क्षेत्र के थाना हलिया, थाना ड्रमण्डगंज, थाना लालगंज और जिगना थाना प्रभारी सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्षों व प्रधानों का उत्पीड़न कर रहे हैं. पुलिस रात में दबिश देकर उनके परिजनों को फर्जी मुकदमें फंसाने की धमकी दे रही है. सत्ता पक्ष के लोग खुलेआम आचार संहिता का उल्लघंन कर रहे हैं. पहले भी चुनाव आयोग द्वारा लेटर दिया जा चुका है, अगर कोई कार्रवाई नहीं होगी तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से मिलकर कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न थाने बुलाकर किया जा रहा है. उन्हें बोला जा रहा है कि आप प्रचार न करिए, आप कहीं न जाइए. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री व्यासजी गौड़, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, शिवशंकर सिंह यादव, आशीष यादव, अशोक यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, मुन्नी यादव, जवाहर लाल मौर्या, आदर्श यादव, दामोदर मौर्या, परवेज खान, कल्याण यादव शामिल थे.

यह भी पढ़ें: यूपी की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 10 मई को होगा मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.