ETV Bharat / state

ट्रक में ऑटो घुसने से 5 श्रद्धालु घायल, ट्रैफिक पुलिसकर्मी के अचानक ट्रक रोकने से हुआ हादसा

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:29 PM IST

मिर्जापुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वसूली की वजह से एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में ऑटो सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

एएसपी सिटी श्रीकांत
एएसपी सिटी श्रीकांत

डीसीएम चालक, स्थानीय और एएसपी सिटी श्रीकांत ने बताया.

मिर्जापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र में बुधवार को एक डीसीएम को सड़क पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोककर वसूली करने का मामला सामने आया है. इस वजह से सड़क पर खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार ऑटो घुस गया. जिससे ऑटो में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मिर्जापुर ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

विंध्याचल थाना क्षेत्र के दूथनाथ तिराहे के पास एक डीसीएम ट्रक को अचानक बाइक सवार 2 मिर्जापुर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोका लिया. इसी दौरान पीछे चल रही एक तेज रफ्तार ऑटो खड़े डीसीएम ट्रक में घुस गई. इस हादसे में ऑटो में सवार 3 बच्चे समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल वाराणसी से मां विंध्यवासिनी धाम मुंडन संस्कार कराने आए थे. यहां सभी मां विंध्यवासिनी धाम का दर्शन और मुंडन कराकर वापस घर लौट रहे थे.

इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने वसूली करने वाले दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया. मौका पाकर दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मी फरार हो गए. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. डीसीएम चालक और मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रतिदिन लोगों से वसूली करते हैं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रक रोके जाने और वसूली के मामले को लेकर एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच यातायात क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई दोषियों के खिलाफ की जाएगी.



यह भी पढ़ें- VIDEO VIRAL: दबंगों ने पूर्व प्रधान से मांगी 10 लाख की रंगदारी, विरोध करने पर जूतों से की पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.