ETV Bharat / state

Mirzapur News : अपना दल एस ने छानबे विधानसभा में लगाई हैट्रिक, रिंकी कोल बनीं विधायक

author img

By

Published : May 13, 2023, 6:00 PM IST

मिर्जापुर स्थित छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट पर विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद इस विधानसभा पर उपचुनाव हुआ है. शनिवार को उनकी पत्नी रिंकी कोल ने जीत दर्ज की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें पूरी खबर

मिर्जापुर : छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट पर अपना दल (एस) ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. अपना दल एस ने हैट्रिक लगाई है. अपना दल एस की प्रत्याशी रिंकी कोल ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कीर्ति कोल ने 9589 मतों से हरा दिया है. अपना दल (एस) की जीत से कार्यकर्ताओं में जश्न है, विधायक बनी रिंकी कोल ने कहा कि राहुल प्रकाश कोल के सपने को पूरा करेंगे.


उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर शनिवार को उपचुनाव की मतगणना कराई गई. अपना दल (एस) ने दोनों सीटों पर अपना परचम लहराया है. रामपुर की स्वार सीट के साथ ही मिर्जापुर के छानबे सुरक्षित सीट पर अपना दल (एस) ने जीत दर्ज की है. अपना दल (एस) की प्रत्याशी रिंकी कोल ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कीर्ति कोल को 9585 मतों से हराया है. इसी के साथ अपना दल (एस) ने छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट पर हैट्रिक लगा दी है. अपना दल (एस) की प्रत्याशी रिंकी कोल को 76176 वोट तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कीर्ति कोल को 66587 वोट मिले हैं. कुल 32 राउंड की मतगणना कराई गई, जिसमें 10 राउंड तक समाजवादी पार्टी आगे बनी हुई थी, मगर 11 राउंड में पीछे हुई फिर 12, 13 और 14 राउंड में आगे सपा हो गई. 15 राउंड से अपना दल (एस) ने बढ़त बनाई और आखिरी राउंड में अपना दल (एस) ने जीत दर्ज कर ली. अपना दल (एस) के प्रत्याशी रिंकी कोल के जीत से एनडीए गठबंधन में हर्ष है, लोग मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.


अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद इस विधानसभा पर उप चुनाव हुआ है. अपना दल (एस) ने राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया था. समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को 2002 के साथ उपचुनाव में भी प्रत्याशी बनाया. काफी कम वोट के अंतर से कीर्ति कोल इस बार भी हार गई. 2022 के विधानसभा चुनाव में राहुल प्रकाश कोल 102502 मत (निर्वाचित), जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार कीर्तिकोल 64389 मत, बसपा से धनेश्वर गौतम 32245 मत, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार भगवती प्रसाद चौधरी 3935 मत प्राप्त किये थे. 2023 में रिंकी कोल 76176 व कीर्ति कोल 66587 वोट मिला.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में कायम है योगी-मोदी का जादू, भाजपा बड़ी जीत की ओर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.