ETV Bharat / state

Accident In Mirzapur: सवारियों से भरी बस पलटी, 6 यात्री घायल, एक की हालत गंभीर

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 2:12 PM IST

मिर्जापुर के कुशियारा जंगल के पास सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस पलट (accident in mirzapur) गई. इसमें 6 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

Kushiyara forest of Mirzapur
Kushiyara forest of Mirzapur

मिर्जापुर: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के कुशियारा जंगल के पास सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस पलट गई. हादसे में 6 से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया. वहां एक यात्री की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बस लालगंज से प्रयागराज जा रही थी.

लालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया ने बताया कि रविवार को लालगंज से एक प्राइवेट बस सवारियों को लेकर प्रयागराज जा रही थी. लालगंज गैपुरा मार्ग पर कुशियारा जंगल के पास ओवरटेक करते समय बस का चक्का कच्ची मिट्टी में फंस गया, जिससे वह पलट गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सवारियों को बाहर निकाला और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया. बस में सवार 6 से अधिक यात्री घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, एक की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

लालगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि लालगंज तहसील मुख्यालय से हर दिन सवारियों को लेकर प्राइवेट बस प्रयागराज जाती है. प्रतिदिन की तरह रविवार को भी सवारियों से भरी बस लालगंज तहसील मुख्यालय से सफर शुरू किया था. लेकिन, कुशियारा जंगल के पास ही हादसा हो गया.

ये भी पढ़ेंः Accident in Meerut : गंग नहर में डूबीं मां और 2 साल की बेटी, बच्ची का शव बरामद, महिला की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.