ETV Bharat / state

UP Election 2022: चुनाव से पहले वोट बहिष्कार की चेतावनी, चंद्र दीपा वार्ड के लोगों ने कहा- काम नहीं तो वोट नहीं

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 11:14 AM IST

चुनाव से पहले वोट बहिष्कार की चेतावनी
चुनाव से पहले वोट बहिष्कार की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का आगाज हो चुका है, सभी राजनीतिक दल चुनावी माहौल बनाने में जुट गए हैं. वहीं मिर्जापुर नगर पालिका के चंद्रदीपा वार्ड के लोग अभी से चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दे रहे हैं. कह रहे हैं काम नहीं तो वोट नहीं. पढ़िए रिपोर्ट...

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव भले ही अगले साल हो लेकिन मिर्जापुर नगर पालिका के चंद्रदीपा वार्ड के लोग अभी से चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दे रहे हैं. कह रहे हैं काम नहीं तो वोट नहीं. चंद्रदीपा वार्ड नम्बर 11 पूरी तरह से बदहाल है. घरों में शौचालय बने हैं, लेकिन पानी की निकासी न होने के चलते यहां के लोग शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं. 10 सालों से पानी की निकासी के लिए और सड़क सही कराने के लिए जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं. केवल वादा ही रह जाता है, जबकि नगर पालिका अध्यक्ष बीजेपी के और विधायक भी बीजेपी के और सरकार भी बीजेपी की है. इसके बावजूद भी यह वार्ड बदहाल है.

विधानसभा चुनाव से पहले ही वोट बहिष्कार की चेतावनी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों से पहले ही मिर्जापुर के नगर पालिका के चंद्र दीपा वार्ड के लोग चुनाव बहिष्कार का चेतावनी जनप्रतिनिधियों को दे रहे हैं. चंद्रदीपा वार्ड के लोग अपने मोहल्ले में इकट्ठा होकर सभासद के नेतृत्व में हाथ फ्लेक्सी लेकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कह रहे हैं काम नहीं तो वोट नहीं जो हमारा काम करायेगा उसी को वोट दिया जाएगा. अन्यथा हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. दरअसल, चंद्रदीपा वार्ड के लोगों की मांग है कि नाली के पानी की निकासी की व्यवस्था कराई जाए, साथ ही खराब सड़क का निर्माण जल्द कराया जाए. अगर ऐसा नही होता है तो हम वार्ड वाले आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डालने जाएंगे.

विधानसभा चुनाव से पहले वोट बहिष्कार की चेतावनी

घर में है शौचालय फिर भी वार्ड के लोग बाहर जाने को हैं मजबूर
प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत सालों से देश को जागरूक कर रहे हैं. बाहर शौच कोई न जाए इसके लिए ज्यादा से ज्यादा शौचालय के निर्माण भी कराए जा रहे हैं. मिर्जापुर में भी तेजी से शौचालय बने हैं और जनपद ओडीएफ घोषित हो चुका है. इसके बावजूद भी नगर पालिका क्षेत्र के चंद्रदीप वार्ड के लोग शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर है. अब आप सोचते होंगे कि जब ओडीएफ घोषित हो गया है तो यहां के लोग बाहर क्यों जा रहे हैं.

चंद्र दीपा वार्ड के लोगों ने चुनाव से पहले वोट बहिष्कार की चेतावनी दी
चंद्र दीपा वार्ड के लोगों ने चुनाव से पहले वोट बहिष्कार की चेतावनी दी

स्थानीय लोगों ने बताया
सभासद रिंकी देवी के पति शिवनाथ बिंद बताते हैं कि यहां पर सभी के घरों में शौचालय बना है. गंदे पानी का निकास नहीं होने के चलते यहां के लोग खुले में जाने को मजबूर हैं. इसी तरह रमा देवी, फोटो देवी, भोला बिंद और मुन्नार भी कह रहे हैं कि 10 सालों से हम वार्ड वाले पानी की निकासी को लेकर मांग कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आता है लोग वादा करते हैं. इसके बाद कोई काम नहीं कराता है. घर में शौचालय है, लेकिन हम लोग बाहर और खुले में शौच करने को मजबूर हैं. पानी की निकासी नहीं होने के चलते और सड़क खराब होने की वजह से बारिश के मौसम में हम वार्ड वालों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो लोग गिर भी जाते हैं. हम लोगों की मांग है कि सीवर की व्यवस्था की जाए और सीवर को नदी से मिलाया जाए ताकि हमारे घर में बने शौचालय का भी प्रयोग हो सके. खराब सड़क को भी बनवाया जाए. यह दोनों कार्य जो कराएगा उसी को वोट दिया जाएगा. नहीं तो इस बार वोट बहिष्कार किया जाएगा.

टूटी पड़ी नालियां
टूटी पड़ी नालियां

इसे भी पढ़ें-Up Election 2022: मिर्जापुर सदर विधानसभा के लोगों का कितना वादा पूरा कर पाए विधायक, सुनिए जनता की जुबानी

पानी की निकासी को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से मिल चुके हैं वार्ड के लोग
सदर विधानसभा जनपद की ऐसी विधानसभा सीट है. जहां से पांचों विधानसभा सीटों की राजनीति की जाती है. सदर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला चंद्रदीपा वार्ड अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है. पूरा वार्ड बदहाल है. पांच साल विधायक का कार्यकाल पूरा भी होने वाला है, लेकिन इस वार्ड के लोगों कि मांग विधायक पूरा नहीं कर पाए हैं. वार्ड के लोगों का कहना है कि कई बार विधायक आए भी हैं. हम लोग उनसे मिले भी हैं, कहा गया था कि काम जल्द करा दिया जाएगा, लेकिन आज तक नहीं हुआ है. पानी की निकासी नहीं हो रही है और जो पानी थोड़ा बहुत निकल भी रहा है पास में बने गड्ढे में इकट्ठा हो रहा है, जिससे बीमारी की भी डर है. हजारों से ज्यादा लोग यहां पर रहते हैं. साथ ही इसी तरह हजारों की संख्या में प्रतिदिन इस मोहल्ले से लोग आते और जाते हैं. हम लोगों की मांग है कि जो पक्की नाली और आरसीसी सड़क का निर्माण करायेगा. इस समस्या का निदान जो हमारे मोहल्ले वालों का करेगा. उसी को हम विधानसभा में वोट करेंगे. अन्यथा हम लोग वोट डालने नहीं जाएंगे.

सड़क पर बहता गंदा पानी
सड़क पर बहता गंदा पानी

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: मिर्जापुर सदर विधानसभा सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, क्या फिर हो पाएगी वापसी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.