ETV Bharat / state

छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ रोमांचक, सास-बहू ने एक ही पार्टी से किया नामांकन

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 11:00 PM IST

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आदिवासी घराने की सास-बहू ने एक ही पार्टी से नामांकन किया है. सास- बहू दोनों ने यह नहीं बताया कि दोनों ने नामांकन क्यों किया है.

सास-बहू ने एक ही पार्टी से किया नामांकन
सास-बहू ने एक ही पार्टी से किया नामांकन

मिर्जापुर: छानबे विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए आदिवासी राजनीति घराने की सास बहू ने नामांकन करके प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज कर दी है. स्वर्गीय विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी और मां दोनों ने अपना दल एस. से गुरुवार को नामांकन किया है. सास-बहू ने नामांकन करने के बाद पत्रकारों से विकास बात करने की बात कही लेकिन यह नहीं बताया कि दोनों ने नामांकन क्यो किया है. बहू ने कहा कि राहुल के सपने को पूरा करेंगी, वही मां ने कहा मंत्री जी लोग जाने क्यों नामांकन कराया है.

राजनीति घराने की सास-बहू ने एक ही पार्टी से किया नामांकन
उत्तर प्रदेश में इस समय दो विधानसभा उप चुनाव और नगर निकाय चुनाव को लेकर पारा गर्म है. उप विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख थी. आखिरी तारीख को मिर्जापुर में सास-बहू ने नामांकन कर चर्चा का विषय बना दिया है. यहां बात हो रही है आदिवासी राजनीति घराने रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल के घर की. सांसद पकौड़ी लाल कोल की पत्नी पन्ना देवी और पकौड़ी लाल के बेटे स्वर्गीय विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी सिंह ने छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन किया है. दोनों ने एक ही पार्टी से यानी अपना दल एस से पन्ना देवी एक सेट तो रिंकी सिंह ने दो सेट में नामांकन किया है. अपना दल एस ने प्रेस रिलीज जारी कर रिंकी सिंह को तो अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन पन्ना देवी का नाम नहीं जारी किया गया था इसके बावजूद भी नामांकन किया गया है. नामांकन का हलफनामा मिर्जापुर सूचना विभाग ने जारी किया है.
एक ही पार्टी से बहु ने किया नामांकन
एक ही पार्टी से बहु ने किया नामांकन


छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख थी. 21 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी और 24 अप्रैल को नाम वापसी होगी. 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगा. कयास लगाया जा रहे है दोनों में से एक नामांकन वापस ले सकती हैं. मगर यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. लेकिन आखिरी तारीख में नामांकन कर प्रदेश में चुनावी चर्चा तेज कर दी है. हालांकि, इस बारे में जब दोनों सास-बहू से पूछा गया तो बहू ने कहा विकास के मुद्दे पर हम छानबे में जाएंगे और राहुल के सपने को पूरा करेंगे. वहीं, राहुल की मां नामांकन को लेकर गोल मटोल जवाब देती नजर आई.

एक ही पार्टी से सास ने किया नामांकन
एक ही पार्टी से सास ने किया नामांकन
यह भी पढ़ें: कुछ दिन पहले शादी करने वाले मुन्ने मियां अनजाना सपा से टिकट कटने पर हुए कांग्रेसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.