mirzapur news: चुनार में मिला वाराणसी के लापता साड़ी व्यापारी का शव, अपहरण कर की गई थी हत्या

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 9:14 PM IST

लापता साड़ी व्यापारी की हत्या

वाराणसी के लापता साड़ी व्यापारी का शव चुनार में मिला. कुछ दिनों पहले किडनैपर्स ने साड़ी व्यापारी का अपहरण करके हत्या कर दी थी.

जानकारी देती सीओ चुनार मंजरी राव

मिर्जापुर: वाराणसी के लापता साड़ी व्यापारी का शव चुनार के अदलपुरा पंप कैनाल में फंसा हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे चुनार कोतवाली पुलिस ने शव को बाहर निकाला. जिसकी शिनाख्त वाराणसी के लापाता साड़ी व्यवसायी महमूद आलम के रूप मे की गई. जिसका किडनैपर्स ने कुछ दिनों पहले अपहरण के बाद हत्या कर फेंक दिया था.

मिर्जापुर के चुनार इलाके में शव मिलने के जानकारी पर सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि चुनार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर पंप कैनाल में फंसे शव को बाहर निकालावा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला वाराणसी का है. वहां जानकारी दे दी गई है.

गौरतलब है कि वाराणसी बीएचयू काशी विश्वनाथ मंदिर के पास से महमूद आलम का फिरौती के लिए 14 जनवरी को अपहरण किया गया था. फिरौती के लिए किडनैपर्स की 20 लाख की डिमांड 8 लाख तक आ गई. बदमाशों ने व्यापारी को कब्जे में लेकर एटीएम से दो लाख निकलवाया था. इसके बाद डर के मारे उसका गला दबा कर हत्या कर गंगा नदी में सेतु से फेंक दिया था. मामले में वाराणसी पुलिस ने एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.

महमूद आलम के बेटे फैजान के अनुसाल, भेलूपुर निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम 14 जनवरी को 3 बजे घर से निकले थे. उसके बाद वापस नहीं लौटे. फैजान ने बताया कि अपहरण की आशंका में उसने भेलूपुर थाने में तहरीर दी थी. जिसके बाद भेलूपुर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने उनके अपहरण और हत्या का खुलासा किया. इसमें एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों ने गला कसकर हत्या करने के बाद शव को चुनार गंगा नदी में फेंक दिया था. जिसके बाद वाराणसी पुलिस चुनार में शव की तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ेंः Basti gang rape: बस्ती में विक्षिप्त किशोरी के साथ गांव के ही तीन युवकों ने किया गैंगरेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.