ETV Bharat / state

झारखंड रोप-वे हादसे के बाद अलर्ट मोड पर मिर्जापुर रोप-वे, इस तरह से होता है संचालन

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 11:34 AM IST

झारखंड देवघर के त्रिकुट पहाड़ी पर हुए हादसे के बाद देशभर के विभिन्न संचालित रोपवे को अलर्ट कर दिया गया है. मिर्जापुर विंध्याचल धाम में काली खोह और अष्टभुजा मंदिर पर श्रद्धालुओं को जाने के लिए रोपवे का संचालन कराया जा रहा है. विंध्याचल धाम के इन दोनों स्थानों का ETV भारत ने रियलिटी चेक किया और जाना वहां का हाल.

अलर्ट मोड पर मिर्जापुर रोपवे
अलर्ट मोड पर मिर्जापुर रोपवे

मिर्जापुर: झारखंड के देवघर में स्थित त्रिकूट पर्वत पर हुए हादसे के बाद देशभर में संचालित विभिन्न रोप-वे अलर्ट पर हैं. ऐसे में मिर्जापुर विंध्याचल धाम में दो स्थान पर चल रहे रोपवे का ETV Bharat ने रियलिटी चेक किया है. यहां पर संचालन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि चालू करने से पहले सारे नट-बोल्ट को चेक किया जाता है. इसके साथ ही तीन से चार राउंड बिना सवारी रोप-वे को चलाया जाता है. इसके बाद श्रद्धालुओं को उस पर बैठने की इजाजत दी जाती है.


बता दें कि मिर्जापुर विंध्याचल धाम में काली खोह और अष्टभुजा मंदिर पर श्रद्धालुओं को जाने के लिए रोपवे का संचालन कराया जा रहा है. विंध्याचल रोपवे कंपनी के नाम से संचालन किया जा रहा है. यह रोप वे पूर्वांचल का पहला रोपवे है, जहां नवरात्रि से श्रद्धालुओं के लिए सुविधा मिल रही है.

अलर्ट मोड पर मिर्जापुर रोपवे
संचालन कर रहे रोहित बिंद ने बताया कि यहां पर मेंटेनेंस को लेकर हमेशा ख्याल रखा जाता है. संचालन करने से पहले नट बोल्ट चेकिंग के बाद बिना सवारी के रोपवे चलाया जाता है. कोई बड़ा काम रहता है तो बाहर से लोगों को बुलाकर कराया जाता है. हवा चलने पर पूरी तरह से संचालन पर रोक लगा दी जाती है. क्योंकि, रोपवे टकराने से हादसा हो सकता है.
अलर्ट मोड पर मिर्जापुर रोपवे
अलर्ट मोड पर मिर्जापुर रोपवे

यह भी पढ़ें- हरदोई सांडी पक्षी विहार की बदहाली को लेकर हाईकोर्ट सख्त, फॉरेस्ट कंजरवेटर तलब


दूरदराज से आए श्रद्धालु दर्शन पूजन के बाद रोपवे की सवारी जरूर करते हैं. मिर्जापुर के रोपवे में केवल चार सवारियों के बैठने की इजाजत है, जिसमें 320 किलो वजन ही ली जा सकता है. एक सवारी के अप डाउन का भाड़ा 40 रुपये है. बच्चों के दोनों तरफ का भाड़ा 25 रुपये व एक तरफ का 15 रुपये किराया है. नवरात्र मेले में हजारों तो आम दिनों में सैकड़ों श्रद्धालु सवारी करते हैं. एंट्री से लेकर बैठाने और उतारने तक के लिए लोग लगे रहते हैं.

अलर्ट मोड पर मिर्जापुर रोपवे
अलर्ट मोड पर मिर्जापुर रोपवे
श्रद्धालुओं का कहना है कि बहुत अच्छा लग रहा है, इस तरह का रोपवे हर धार्मिक स्थलों पर होना चाहिए. यहां पर फैमिली के साथ आने पर बहुत सुकून मिलता है. यहां का रोपवे अच्छा है और व्यवस्था भी सही है. काली खोह और अष्टभुजा रोपवे पर सैकड़ों फीट ऊंची पहाड़ियों से अप डाउन किया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.