ETV Bharat / state

Mirzapur news : विधायक राहुल प्रकाश कोल पंचतत्व में विलीन, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कई मंत्री

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 6:22 PM IST

मिर्जापुर में अपना दल एस के छानबे विधानसभा के विधायक राहुल प्रकाश कोल (MLA Rahul Prakash Kol Passes away) की गुरुवार काे मौत हाे गई थी. शुक्रवार काे शव का अंतिम संस्कार किया गया.

विधायक राहुल प्रकाश कोल के अंतिम संस्कार में आम से लेकर खास तक की भीड़ रही.
विधायक राहुल प्रकाश कोल के अंतिम संस्कार में आम से लेकर खास तक की भीड़ रही.

विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अफसाेस जाहिर किया.

मिर्जापुर : अपना दल एस के छानबे विधानसभा के विधायक राहुल प्रकाश कोल की गुरुवार काे मुम्बई के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हाे गई थी. शुक्रवार काे गंगा नदी के चील्ह घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया. बेटे सम्राट सिंह ने मुखाग्नि दी. इससे पहले उनका शव पैतृक आवास कुबरी पटेहरा में रखा गया था. इस दौरान अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल समेत अन्य कई जनप्रतिनिधियाें ने अंतिम दर्शन किए.

मड़िहान के कुबरी पटेहरा गांव के रहने वाले छानबे विधानसभा के विधायक राहुल प्रकाश कोल की 2 फरवरी की सुबह 10.30 बजे इलाज के दौरान मुम्बई के निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. विधायक लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. विधायक के निधन की खबर मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त की. राहुल प्रकाश का पार्थिव शरीर गुरुवार को रात वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा. इसके बाद देर रात विधायक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर पहुंचा. शुक्रवार की सुबह से ही उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

कौन थे राहुल प्रकाश कोल : मिर्जापुर जनपद की सुरक्षित सीट छानबे विधानसभा से अपना दल एस पार्टी के विधायक राहुल प्रकाश कोल का जन्म 4 अगस्त 1983 को हुआ था. कक्षा 1 से लेकर 8 तक गांव के ही स्कूल में उन्हाेंने पढ़ाई की थी. हाईस्कूल बापू उपरौध इण्टर कालेज लालगंज से की. इसके बाद इण्टरमीडिएट की पढ़ाई बीएलजे इण्टर कालेज से करने के बाद स्नातक केबी पीजी कालेज से पूरा किया. इसके बाद वाराणसी से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. राहुल प्रकाश का विवाह 2006 में रिंकी के साथ हुआ था. उनके पिता राजनीति में थे. उनकी प्रेरणा से वह छात्र जीवन से ही राजनीति में आ गए. अपना दल एस के टिकट पर 2017 में विधानसभा चुनाव छानबे विधानसभा से लड़े. इसमें भारी अंतर के साथ चुनाव में जीत दर्ज कर पहली बार विधायक चुने गए. वह उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के विधायक थे. 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना दल एस पार्टी के टिकट पर दूसरी बार विधायक बने. चुनाव जीतने के कुछ ही महीने बाद ही राहुल प्रकाश कोल कैंसर की बीमारी से पीड़ित हो गए. इलाज मुंबई में चल रहा था. वह क्रिकेट खेलने के शौकीन थे. राजनीति में उनकी अच्छी पकड़ थी.

घर में हर कोई राजनीति में : विधायक राहुल प्रकाश कोल के पिता पकौड़ी लाल कोल वर्तमान में सोनभद्र सुरक्षित सीट से दूसरी बार सांसद हैं. वह अपना दल एस के पार्टी से सांसद हैं. पत्नी रिंकी कोल जिला पंचायत सदस्य हैं. भाई जगप्रकाश कोल की पत्नी गरिमा सिंह पटेहरा की ब्लाक प्रमुख हैं. विधायक को एक बेटा और दो बेटी हैं. बेटा सम्राट सिंह कक्षा 4 का छात्र है, बेटी अंशिका सिंह कक्षा 7 और आस्था सिंह कक्षा 5 की छात्रा हैं. राहुल प्रकाश कोल अपना दल एस युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे. अनुप्रिया पटेल के बेहद करीबी होने के साथ ही राहुल प्रकाश कोल आदिवासी समाज के बड़े नेता के तौर जाने जाते थे.

अंतिम संस्कार के समय उमड़ी भीड़ : चील्ह गंगा नदी घाट पर अंतिम संस्कार के समय सैकड़ों की संख्या में लाेग उमड़ पड़े. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल. कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, मंत्री संजीव गोड़ .एमएलसी विनीत सिंह, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल , चुनार विधायक अनुराग सिंह के साथ जिले के अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अनुज सामान राहुल के यूं चले जाने से निशब्द हूं. राहुल अपने क्षेत्र के जनता के मुद्दों को सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाते रहे हैं. उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. मंत्री संजीव कुमार ने कहा कि राहुल हमारे साथ सदन में थे, वह एक अच्छा नेता थे, उनके जाने से आज हम लोगों के साथ ही पूरे परिवार को ठेंस पहुंचा है. मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि राहुल ने छानबे विधानसभा को संजोकर रखा था, उनकी भरपाई करना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें : अपना दल एस के विधायक राहुल प्रकाश कोल का मुंबई में निधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.