Mirzapur के कानूनगो रिटायर होने के बाद गए जेल, वन विभाग की जमीन पर किया था कब्जा

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:59 PM IST

Mirzapur News

मिर्जापुर के विंध्याचल में फर्जी दस्तावेज के आधार पर वन विभाग की जमीन को कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने रिटायर्ड कानूनगो को गिरफ्तार किया है.

मिर्जापुर: फर्जी दस्तावेज के सहारे पद पर रहते रिटायर्ड कानूनगो ने वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया. फर्जीवाड़े की जानकारी होने पुलिस ने रिटायर्ड कानूनगो वाराणसी से गिरफ्तार जेल भेज दिया. राजस्व निरीक्षक तहसील सदर के तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

राजस्व निरीक्षक तहसील सदर ब्रह्मदेव दूबे ने विन्ध्याचल में 27 दिसम्बर 2022 को नामजद लिखित तहरीर दी. इसमें उन्होंने कहा था कि फर्जी दस्तावेज के तरीके से वन विभाग की जमीन पर कब्जा किया गया हैं. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर विंध्याचल पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने शोभनाथ पाठक को असवारी थाना राजातालाब जनपद वाराणसी से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.

विंध्याचल कोतवाली के मुताबिक उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा ने पुलिस बल ने प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले रिटायर्ड कानूनगो को गिरफ्तार किया है. मिर्जापुर सदर तहसील के राजस्व निरीक्षक के तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है. रिटायर्ड कानूनगो शोभनाथ पाठक मिर्जापुर सदर तहसील में लेखपाल के पद पर भी काम कर चुके हैं. प्रमोशन होने के बाद कानूनगो बने थे जो अब रिटायर हो चुके हैं. फिलहाल रिटायर्ड कानूनगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Shahjahanpur News : बंद पड़े मकान में बना रहा थे डकैती की योजना, पुलिस ने 6 डकैतों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.