ETV Bharat / state

एशियाई खेल 2023: मिर्जापुर में किसान की बेटी केएम चंदा गोल्ड मेडल लाने की कर रहीं तैयारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 8:45 AM IST

Updated : Sep 18, 2023, 8:51 AM IST

Etv Bharat
mirzapur किसान की बेटी केएम चंदा एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 Asian Athletics Championships 2023 एशियाई खेल 2023 एथलीट केएम चंदा Gold medal in Asian Games 2023

एशियाई खेल 2023 में गोल्ड मेडल जीतने के लिए मिर्जापुर में किसान की बेटी केएम चंदा (Mirzapur' Athlete KM Chanda) ने तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है.

मिर्जापुर: देश की बेटियां आज भारत का नाम रोशन कर रही हैं. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां लड़कियों और महिलाओं ने अपना लोहा नहीं मनवा रहीं हों. हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर जनपद के राजगढ़ ब्लाक के सोनपुर छोटे से गांव की रहने वाली किसान की बेटी केएम चंदा की. उन्होंने गांव के उबड़ खाबड़ रास्ते और खेतों की मेड़ों पर दौड़ना शुरू किया था, लेकिन अब देश का नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने 25वें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में सिल्वर मेडल जीता था.

अब केएम चंदा 23 सितंबर से चीन के हांग्जो शहर में प्रारंभ हो रहे एशियाई खेल 2023 में गोल्ड मेडल जीतने की तैयारी के साथ उतरेंगी. एशियाई खेल 2002 में भारत की केएम बीनामोल ने 2:04.17 मिनट में 800 मीटर की रेस पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था. इसके बाद पिछले बीस वर्षों में किसी भारतीय महिला एथलीट को गोल्ड मेडल नहीं मिला.


चीन के हांग्जो शहर में प्रारंभ हो रहे एशियाई खेल 2023 में इस बार देश की निगाहें महिला एथलीट केएम चंदा पर होंगी. अंतरराष्ट्रीय एथलीट केएम चंदा को यहां तक पहुंचाने में कोच कुलबीर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कुलबीर सिंह का कहना है चीन में हो रहे एशियाई खेल में भारत के लिए चंदा गोल्ड मेडल जीतकर सूखेपन को दूर कर सकती हैं. अब तक के 800 मीटर इवेंट में जो खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीते हैं, उनमें एक को छोड़कर चंदा की टाइमिंग अन्य से कम है. हमें पूरी उम्मीद है कि वह गोल्ड जीत सकती हैं.

अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाई: चंदा ने इस वर्ष थाइलैंड के बैंकॉक शहर में 12 से 16 जुलाई के बीच संपन्न हुए एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के 800 मीटर ट्रैक इवेंट में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था. इसमें वह गोल्ड मेडल अपने नाम करने से चूक गई थीं. केएम चंदा पिछले वर्ष कजाकिस्तान में हुई कोसानोव मेमोरियल इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में देश के लिए 800 व 1500 मीटर में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

एशियन खेल 2023 के लिए चंदा ने दो महीने पहले झारखण्ड के रांची शहर में 15 से 18 मई के बीच संपन्न हुए 26वें नेशनल फेडरसन कप सीनियर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में प्रतिभाग किया था. इसमें 800 मीटर दौड़ को दो मिनट एक सेकेंड (2:01.79 प्वाइंट) के साथ गोल्ड मेडल जीतने के साथ एशियन गेम्स 2023 एवं 25वीं एशियाई एथलेटिक चैंपिनशिप 2023 के लिए क्वालीफाई कर देश के लिए खेलने के सपने को साकार कर लिया था.

इसके बाद पिछले महीने उड़ीसा के भुवनेश्वर में 15 से 19 जून के बीच आयोजित 62वां नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम गोल्ड मेडल जीतकर एक और सफलता की नई इबादत लिखी थी. वह 2:03.82 प्वाइंट की टाइमिंग के साथ पंजाब की धाविका हरमिलन बैंस को पीछे छोड़कर यह कामयाबी अपने नाम करने में सफल रही. इसके साथ ही कई और अन्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय एथलेटिक्स में केएम चंदा का रिकार्ड हैं.

ये भी पढ़ें- महाराजगंज में दलित युवती से रेप के आरोपी पूर्व भाजपा नेता को भेजा गया जेल

Last Updated :Sep 18, 2023, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.