ETV Bharat / state

मजदूर का बेटा ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल, गांव में खुशी की लहर

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:42 PM IST

मिर्जापुर में मजदूर का बेटा रतन सोनकर ने 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. माता-पिता के साथ ही गांव में खुशी की लहर है. रतन सोनकर का सपना है कि सरकार का सहयोग मिला तो देश का नाम रोशन करेगा.

मजदूर का बेटा ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल
मजदूर का बेटा ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल

मिर्जापुर: मजदूर का बेटा 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. उत्तराखंड में 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 19 और 20 दिसम्बर को 16 राज्यों की टीमें हिस्सा ली थीं. जिसमें रतन सोनकर सिल्वर मेडल जीतकर घर वापस आने पर गांव वालों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया है. माता-पिता के साथ ही गांव में खुशी की लहर है. रतन सोनकर का सपना है कि सरकार का सहयोग मिला तो देश का नाम रोशन करेंगे.

मिर्जापुर सिटी ब्लॉक के चन्दईपुर के बीए का छात्र रतन सोनकर उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन (Uttarakhand Sports Taekwondo Association) की ओर से 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन देहरादून में 19 और 20 दिसंबर को महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज (Maharana Pratap Sports College) में किया गया था.

मजदूर का बेटा ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल

इसे भी पढ़ेंः सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में तीसरे दिन दिल्ली सेंट्रल जोन का रहा दबदबा

ग्रामीणों ने परिजनों के साथ-साथ रतन सोनकर को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया है. रतन के पिता ने कहा कि हम गरीब है. मुझे बहुत खुशी है बेटा भी जिले का नाम रोशन किया है .हम चाहते हैं कि आगे चलकर देश का नाम रोशन करें.

मजदूर का बेटा ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल
मजदूर का बेटा ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल

रतन सोनकर 2012 से ताइक्वांडो खेल-खेल रहे हैं. 2014 में भी भूटान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो में सिल्वर जीतकर नाम रोशन किया था. वापस लौटने पर केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel) भी सम्मानित कर चुकी है.

रतन सोनकर का कहना है कि इसका पूरा श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है. सरकार से सहयोग मिले तो मैं आगे और खेलूंगा देश का नाम रोशन करुंगा. आज मुझे बहुत खुशी है. लोग सम्मानित कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.