ETV Bharat / state

मीटिंग में अधिकारियों पर भड़के योगी के मंत्री, कहा- जाकर ठेकेदारों के यहां झाड़ू लगाइये

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 7:06 PM IST

मिर्जापुर पहुंचे योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों पर भड़क गए. 'बाणसागर नहर परियोजना' का काम पूरा नहीं होने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक.
जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक.

मिर्जापुर: जिले में 'बाणसागर नहर परियोजना' का काम समय बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं होने पर जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. मीटिंग में मौजूद एक अधिकारी से मंत्री ने कहा कि, 'आप लोग कलंक हो, आप लोगों को शर्म नहीं आ रही. आप लोग सिर्फ ठेकेदारों से रिश्तेदारी निभा रहे हैं. वहीं जाकर झाड़ू लगाइये'.

जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक.

बता दें कि योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह मंगलवार को मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने 'जल जीवन मिशन' के अंतर्गत 'पाइप पेयजल योजना' की प्रगति के बारे में विभागीय अधिकारियों के साथ अष्टभुजा डाक बंगले में समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान 'बाणसागर नहर परियोजना' में अब तक लक्ष्य के अनुरूप समय से पानी न पहुंचाने पर उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. बैठक में मौजूद एक अधिकारी के जवाबों से असंतुष्ट जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि, 'आप लोग कलंक हो, आप लोगों को शर्म नहीं आ रही. आप लोग सिर्फ ठेकेदारों से रिश्तेदारी निभा रहे हैं. वहीं जाकर झाड़ू लगाइये'.

समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि 'जल जीवन मिशन' के अंतर्गत 'पाइप पेयजल योजना' द्वारा बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में पीने का पानी घर-घर पहुंचाने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. इसी वर्ष दिसंबर माह तक हम काफी घरों तक पानी पहुंचा लेंगे. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि बैठक में सिंचाई, नहरों में टूटे पुल व पुलिया के बारे में भी चर्चा की गई. इसको लेकर काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का लिया जायजा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व 'बाणसागर नहर परियोजना' का उद्घाटन किया गया था, लेकिन अभी तक कई जगह पानी नहीं पहुंच पाया है. इसको लेकर जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ प्वाइंट हैं, जहां सीपेज की वजह से पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जल्द ही उसे ठीक कर पानी पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.