Summit-2023: इनवेस्टर्स समिट-2023 के आयोजन में पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, 61 एमओयू साइन हुए

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 8:46 PM IST

Summit-2023

मिर्जापुर में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया गया. इस दौरान 61 एमओयू साइन किए गए. साथ ही लगभग 5500 करोड़ का इन्वेस्ट किए जाने की सहमति बनी है.

जानकारी देते हुए डीएम दिव्या मित्तल

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर इनवेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को मिर्जापुर के पथरहिया स्थित विकास भवन के सभागार में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 आयोजन किया गया. जिसमें जिले के लिए 61 निवेशकों ने अपनी रुचि दिखाते हुए एमओयू साइन किया. मिर्जापुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने समिट की सफलता पर कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक उद्यमी को उद्योग के स्थापना के लिए सहूलियत मिले. उन्हें सरकारी स्तर से हर प्रकार का सहयोग मिले. इसके लिए हर माह एक बैठक कर प्रगति पर चर्चा की जाएगी. किसी को कोई समस्या हो तो उसका तत्काल निस्तारण भी किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 61 निवेशकों ने एमओयू साइन किया हैं. लगभग 5500 करोड़ निवेश की संभावना है. इनवेस्टर्स समिट में शामिल हुए निवेशकों ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि अब अपने व्यवसाय से संबंधित कार्यों के लिए उन्हें जगह-जगह विभागों में नहीं भटकना पड़ेगा. एक ही काउंटर से उनके सारे काम हो जाएंगे साथ ही समय की बचत होगी.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से इन विभागों से किया जाएगा निवेश

विभागनिवेशरोजगार
सोलर एनर्जी उद्योग 2137 करोड़300
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ग्यारह सौ करोड़1000
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग दस करोड़270
मेडिकल उद्योग 125 करोड़1075
डेयरी उद्योग550 करोड़325
एमएसएमई विभाग 415.05 करोड़2577
बेयरहाउस उद्योग 30 करोड़500
पशु पालन उद्यो25 करोड़125
पर्यटन उद्योग 40 करोड़150



यह भी पढ़ें- Failure of UP Police : माफिया मुख्तार के सूदखोर गुर्गे को ढूंढ नहीं पा रही यूपी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.