ETV Bharat / state

चुनाव आयोग ने अपना दल-एस को दी राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता, अनुप्रिया पटेल ने दी जानकारी

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 11:03 PM IST

अपना दल(एस) को चुनाव आयोग ने राज्यस्तरीय पार्टी के तौर पर मान्यता दी है. इसकी जानकारी अपना दल एस की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने ट्विटर के माध्यम से दी है.

अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर : अपना दल(एस) को चुनाव आयोग ने राज्यस्तरीय पार्टी के तौर पर मान्यता दी है. इसकी जानकारी अपना दल एस की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने ट्विटर के माध्यम से दी है. अनुप्रिया पटेल ने लिखा है कि 'भगवान बुद्ध के आशीर्वाद, छत्रपति शाहू जी महाराज एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रेरणा, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. बीआर अम्बेडकर व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को आत्मसात करने और डॉ. सोनेलाल पटेल के त्याग व संघर्ष से अपना दल(एस) को चुनाव आयोग ने देश के सबसे बड़े राज्य उ.प्र. की राज्यस्तरीय पार्टी के तौर पर चुनाव आयोग ने मान्यता दी है.'

  • आज @ApnaDalOfficial को देश के सबसे बड़े राज्य उ.प्र. की राज्यस्तरीय पार्टी के तौर पर चुनाव आयोग ने मान्यता दे दी है।यह उपलब्धि पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों की त्याग व परिश्रम का प्रतिफल है।उपलब्धि के लिए समस्त कार्यकर्ताओं, प्रशंसकों व शुभचिंतकों का हृदय से आभार।

    — Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपना दल(एस) प्रार्टी के लिए 4 जुलाई ऐतिहासिक दिन है. आज अपना दल(एस) को चुनाव आयोग ने देश के सबसे बड़े राज्य उ.प्र. की राज्यस्तरीय राजनैतिक पार्टी के तौर पर चुनाव आयोग ने मान्यता दी है. अपना दल एस की मुखिया व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस उपलब्धि को उन करोड़ों कार्यकर्ताओं प्रशंसकों और शुभचिंतकों की मेहनत का प्रतिफल बताया है.

चुनाव आयोग द्वारा मान्यता मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बताया कि अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल के संघर्ष हमारी नेता अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की मेहनत के वजह से आज यह उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है. बता दें अपना दल(एस) का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन है. पार्टी की प्रदेश और केंद्र सरकार में भागीदारी है. अपना दल(एस) के पास 2 सांसद 12 विधायक एक एमएलसी है. केंद्र में खुद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल राज्यमंत्री हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री है. अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से सांसद तो पकौड़ी कोल सोनभद्र के रॉबर्टसगंज से सांसद हैं.

इसे पढ़ें- 21 साल पुराने मामले में बाहुबली बृजेश सिंह को जमानत, जेल से रिहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.