ETV Bharat / state

लूट की घटना का खुलासा, कार चालक ही निकला साजिशकर्ता

author img

By

Published : May 29, 2022, 9:36 PM IST

मिर्जापुर के कोटवा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार सवार लोगों से लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लालच में आकर कार चालक ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

etv bharat
लूट का खुलासा

मिर्जापुर : जनपद के पड़री थाना क्षेत्र के कोटवा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार सवार लोगों से लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक कार के चालक ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया है जबकि उसके साथ दो अन्य साथी भी शामिल थे. महिलाओं के गहने देख कार चालक लालच में आया था. तभी उसने लूट की साजिश रच डाली. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही लूट का माल भी बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह

दरअसल, 26 मई की रात में वैगनार कार से प्रवीण कुमार वर्मा अपने पत्नी, मां और बहन के साथ जनपद चंदौली के धानापुर तोरवां से शादी समारोह से वापस अपने घर मिर्जापुर आ रहा थे. रास्ते में थाना पड़री अंतर्गत कोटवां ओवर ब्रिज पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाश आए और ओवरटेक कर असलहा के दम पर महिलाओं से गहने और बैग छीनकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- यूपी में रविवार को मिले कोरोना 149 नए मरीज

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर जांच में जुट गई. मुखबिर की सूचना पर 29 मई को थाना पड़री व स्वाट/एसओजी की संयुक्त टीम ने साक्ष्य के आधार पर आरसी नगर पुल के पास से सेट्रो कार और पीछे आ रही काले रंग की सुपर स्प्लेंडर सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा लिया. कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से लूट के जेवरात कीमत करीब 10 लाख सहित दो अवैध तमंचा 04 जिंदा कारतूस, लूट के माल को ठिकाने लगाने में प्रयोग की गए गए वाहनों को भी बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि कार चालक प्रवीण कुमार जायसवाल महिलाओं को आभूषण पहनें हुए देख लालच में आ गया. उसने अपने दोस्त आकाश सोनी और सुब्रत गुप्ता के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. इस तरह से तीनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को गिफ्तार कर जेल भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.