ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 11 वर्ष में तीन मुख्यमंत्री, इसके बावजूद स्टेडियम निर्माण अधूरा, खिलाड़ी परेशान

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 8:04 AM IST

मिर्जापुर में इकलौता स्टेडियम है जो सिटी ब्लॉक के जसोवर में स्थित है. यहां 11 सालों से काम चल रहा है. मगर अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है. 11 साल में तीन मुख्यमंत्री बदले गए लेकिन मिर्जापुर का स्टेडियम बनकर अभी भी तैयार नहीं हो सका है. खिलाड़ियों को आज भी कंकड़ और पत्थर से पटे मैदान में खेलना पड़ता है.

स्टेडियम निर्माण अधूरा
स्टेडियम निर्माण अधूरा

मिर्जापुर: जिले का स्टेडियम कई सालों से निर्माणधीन है. हालांकि अब तक इस स्टेडियम में न तो खेलने का मैदान बन पाया है और न ही खिलाड़ियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था है. 11 वर्ष में तीन मुख्यमंत्री बदल गए लेकिन इसके बावजूद भी निर्माण अधूरा है. हम बात कर रहे हैं जसोवर पहाड़ी पर बन रहे स्पोर्ट्स स्टेडियम का, करोड़ों रुपए खर्च कर दिया गया. इसके बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. अधूरे खेल मैदान के पथरीले कंकड़ में और बिना पानी की व्यवस्था के खिलाड़ी फेडरेशन कप चैंपियनशिप और स्टेट लेवल सब जूनियर, जूनियर, सीनियर नेशनल नेट बॉल प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. स्टेडियम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाने की वजह से बच्चों को जो सुविधा मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पा रही है. इस मामले में जब खेल अधिकारी से बात किया गया तो उनका कहना था कि दोबारा काम शुरू किया गया है. जल्द ही स्टेडियम का कार्य पूरा होगा.

तीन मुख्यमंत्री मिलकर भी स्टेडियम का कार्य नहीं करा पाए पूरा
मिर्जापुर के खिलाड़ियों का भी देश विदेश में डंका बजे और अपने जिले का नाम रोशन कर सकें, इसके लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में मिर्जापुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ था. खिलाड़ियों के लिए ग्राउंड और हॉस्टल तैयार करना था, लेकिन निर्माण के साथ ही भ्रष्टाचार का खेल भी शुरू हो गया. अभी भी इस स्टेडियम के मैदान में पथरीला, कंकड़ के साथ झाड़ियां देखी जा सकती हैं. लगभग चार करोड़ खर्च हो गए फिर भी स्टेडियम नहीं बन सका है. जबकि यहां के खिलाड़ी फेडरेशन कप चैंपियनशिप और स्टेट लेवल सब जूनियर, जूनियर ,सीनियर नेशनल नेट बॉल प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. इसके बाद भी स्टेडियम का कार्य निर्माण अधूरा चल रहा है. 11 साल के बीच में तीन मुख्यमंत्री मायावती से लेकर अखिलेश यादव और वर्तमान में योगी आदित्यनाथ भी है, इसके बाद भी निर्माण नहीं पूरा हुआ.

11 साल से स्टेडियम निर्माण पड़ा अधूरा

कार्यदायी संस्था की वजह से नहीं हुआ पूरा
मिर्जापुर के सिटी ब्लॉक के जसोवर पहाड़ी बनने वाले स्टेडियम के निर्माण के लिए 11 साल पहले इसकी जिम्मेदारी फैक्सपेड को दी गई थी. शुरुआत में दो करोड़ 12 लाख एक हजार का बजट मिला. इससे चारों तरफ चारदीवारी और बिल्डिंग बनाने का काम होना था काम पूरा नहीं हो पाया. इस बीच शासन ने एक बार फिर अधूरे स्टेडियम पूरा कराने के लिए एक करोड़ 86 लाख रुपए का बजट दोबारा दिया. स्टेडियम निर्माण के लिए शासन की तरफ से कुल तीन करोड़ 97 लाख 18000 रुपए दिए गए. ठेकेदारों और अधिकारियों के गठजोड़ से गड़बड़ी शुरू कर दी गई. जब इसकी जांच कराई गई तो एक करोड़ 57 लाख 7232 का गबन का मामला सामने आया. सरकार के आदेश पर अब फिर से कार्यदायी संस्था काम करा रही है.

11 साल से स्टेडियम निर्माण पड़ा अधूरा
11 साल से स्टेडियम निर्माण पड़ा अधूरा

खिलाड़ी और कोच स्टेडियम को लेकर क्या कहा
स्टेडियम के मैदान में पसीना बहा रहे खिलाड़ी और कोच का कहना है कि यहां पर कोई खास व्यवस्था नहीं है. इसके बावजूद भी यहां के खिलाड़ी खेलों में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. फेडरेशन कप चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी आशीष मौर्या व सब जूनियर नेशनल नेट बॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ी आयुष दुबे, आदित्य यादव, जितेंद्र मौर्य, निखिल कनौजिया के साथ कोच विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि स्टेडियम निर्माणाधीन है, कोई व्यवस्था नहीं है. इसके बावजूद भी बच्चे खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि बिना कोच के हम लोग 2 साल से अपने से प्रैक्टिस कर रहे हैं. साथ ही स्टेडियम मैं मैदान सही नहीं है और पानी की भी व्यवस्था यहां पर नहीं है. पांच विधायक दो सांसद और मंत्री भी हैं, इसके बावजूद भी खिलाड़ियों को कोई खास व्यवस्था नहीं की जा रही है. खिलाड़ियों के लिए यदि व्यवस्था कर दी जाए तो, खिलाड़ी देश का नाम यहां से भी रोशन कर सकते हैं.

11 साल से स्टेडियम निर्माण पड़ा अधूरा
11 साल से स्टेडियम निर्माण पड़ा अधूरा

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर के खिलाड़ी आज भी कर रहे स्टेडियम व खेल सुविधाओं का इंतजार

खेल अधिकारी ने निर्माणाधीन स्टेडियम को लेकर क्या कहा
निर्माणाधीन स्टेडियम में तीन साल से कार्यरत अधिकारी भानु प्रसाद ने बताया कि इसका निर्माण फैक्सपेड संस्था करा रही है. इसको बहुत पहले ही हैंड ओवर करना चाहिए था. लेकिन जांच में गबन पाया गया था, जिसकी वजह से शासन ने दोबारा संस्था को कहा काम पूरा करने के लिए. संस्था 6 अगस्त 2021 से फिर से रुके हुए कार्यों का निर्माण करा रही है. जून 2022 में निर्माण पूरा कराकर खेल विभाग को कार्रवाई संस्था हैंड वर्क करेगी, इसके बाद यहां पर खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा.

मगर सवाल उठता है. प्रदेश में स्टेडियम निर्माण से लेकर अभी तक तीन मुख्यमंत्री प्रदेश में बैठ चुके हैं, सभी खिलाड़ियों को सुविधा देने की बात करते हैं. लेकिन अभी तक मिर्जापुर में स्टेडियम को लेकर कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जिससे खिलाड़ी आज भी सरकारों से मायूस दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.