ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, भाई के ससुराल में मिला शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 9:22 PM IST

मिर्जापुर में भाई की ससुराल में युवक का शव (Mirzapur youngman murder ) मिला. परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिर्जापुर में युवक का शव मिला.
मिर्जापुर में युवक का शव मिला.

मिर्जापुर में युवक का शव मिला.

मिर्जापुर : भाई की ससुराल में युवक का शव मिला. परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. युवक वाराणसी का रहने वाला था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.

मिर्जापुर के देहात थाना क्षेत्र राजपुर गांव में रविवार की सुबह लल्लू सोनकर के अमरूद के बगीचे में एक युवक का शव मिला. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए. पता चला कि मृतक का नाम संजय सोनकर था. वह वाराणसी के रामनगर का निवासी था. मृतक के भाई शिव प्रसाद सोनकर ने बताया कि संजय सोनकर गोवा घूमने गया था. लौटते समय घर न जाकर भाई की ससुराल चला गया.

ससुराल में भाई की साली से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उससे शादी करना चाह रहा था. ससुराल वाले इसके खिलाफ थे. इसी के चलते पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई. पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं युवक के परिवार के लोग ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बुजुर्ग महिला की दबंग ने की डंडे से पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ऊपरी हिस्से में फंसे पांच लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.