ETV Bharat / state

यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाए गए बसों के फेरे, इनको मिलेगी प्रोत्साहन राशि

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 5:54 PM IST

होली के मद्देनजर रोडवेज ने 25 मार्च से 3 अप्रैल तक मिर्जापुर परिक्षेत्र के सभी डिपो से बसों के फेरे बढ़ाए हैं. इसके एवज में चालकों और परिचालकों समेत सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

मिर्जापुर में बढ़ाए गए बसों के फेरे
मिर्जापुर में बढ़ाए गए बसों के फेरे

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने होली के अवसर पर यात्रियों के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए बसों के चक्कर बढ़ाए हैं. ये चक्कर 25 मार्च से बढ़ाए गए हैं. यह सुविधा 10 दिन के लिए जारी रहेगी. इससे न केवल रोडवेज को फायदा होगा, बल्कि चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. होली के त्योहार पर 25 मार्च से 3 अप्रैल तक ड्यूटी करने वाले चालक-परिचालक को 4000 रुपये वेतन से अतिरिक्त मिलेंगे.

मिर्जापुर में बढ़ाए गए बसों के फेरे
होली के त्योहार पर रोडवेज बसों के बढ़ेंगे चक्करहोली के मौके पर एक तरफ जहां ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल हो रहा है. वहीं लोग त्योहाप पर अपने घर पहुंचने के लिए रोडवेज बसों का सहारा ले रहे हैं. होली पर घर जाने वाले लोगों को कोई समस्या न हो, इसको लेकर रोडवेज ने 25 मार्च से तीन अप्रैल तक बसों के फेरे बढ़ाएं हैं. इससे न केवल परिवहन निगम की कमाई होगी, बल्कि चालक परिचालक को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 25, 26, 27 मार्च को ज्यादातर गाड़ियां लंबे रूटों पर भेजी जा रही हैं. 10 दिनों तक 300 किलोमीटर बस चलाने वाले चालकों को 4000 वेतन भत्ते से अलग दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: होली में रोडवेज संचालित करेगा 155 अतिरिक्त बसें, कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त

वहीं होली पर्व की अवधि में लगातार 10 दिन ड्यूटी करने वाले अन्य कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा. सभी संविदा और नियमित परिचालक और चालक 9 दिन तक 2700 किलोमीटर बस चलाने पर 3150 रुपये, 3000 किलोमीटर चलाने पर 4000 रुपये तक राशि दी जाएगी. इसी तरह डिपो कार्यशाला में काम करने वाले कर्मचारियों को 9 दिन काम करने पर एकमुश्त एक हजार और 10 दिन काम करने पर 1200 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे. प्रोत्साहन योजना का लाभ संविदा चालक परिचालक को भी दी जाएगी 5000 किलोमीटर से अधिक का सफर कराते हैं तो इनको 55 पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.