ETV Bharat / state

खड़े ट्रक में बस के टक्कर मारने से एक की मौत, दो घायल

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 10:33 AM IST

मिर्जापुर में बस ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. एक की हालात गम्भीर होने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर किया गया. हादसा कटरा थाना क्षेत्र के सबरी जंगीरोड पर हुआ.

हादसा
हादसा

मिर्जापुर: कटरा कोतवाली थाना के मंडी चौकी क्षेत्र के सबरी जंगीरोड के पास रविवार देर रात खड़े ट्रक में पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इसमें चार लोग घायल हो गए. आनन-फानन में यात्रियों को अस्पताल भेजा गया. इसमें से एक की मौत हो गई. वहीं, एक की हालात गम्भीर होने के कारण उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. एक का मंडलीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि लखनऊ से बस मिर्जापुर आ रही थी. रोडवेज बस में लखनऊ से सवार पवन ने बताया कि उन्हें शक्तिनगर जाना था, लेकिन जब दुर्घटना हुई तो वह नींद में थे. बस में सभी सीटें भरी हुईं थीं. उन्होंने बताया कि खड़े ट्रक में टक्कर होने के कारण कहीं न कहीं ड्राइवर की गलती हो सकती है. मैं लखनऊ में रहकर टेक्निकल इंजीनियरिंग की तैयारी करता हूं. दीपावली की छुट्टी होने के कारण घर लौट रहे थे. रास्ते में यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में फंदे पर लटकता मिला महिला बैंककर्मी का शव, सुसाइड नोट में पुलिस अधिकारी सहित तीन के नाम

कटरा पुलिस के मुताबिक, सबरी जंगीरोड पर गल्ला लदे ट्रक में रोडवेज बस ने रविवार देर रात पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार राजा शुक्ला खोड़ा थाना तेन्दुआरी जनपद बांदा, माया देवी मिर्जापुर, पवन कुमार कुन्दी सिंगरौली और एक व्यक्ति अज्ञात घायल हो गए. सूचना पर चौकी प्रभारी मण्डी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने राजा शुक्ला को मृत्यु घोषित कर दिया. माया देवी को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.