ETV Bharat / state

ब्राह्मण समाज के मंदिरों में गोरखपुर मठ से पुजारी भेज रहे सीएम : सतीश चंद्र मिश्रा

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 8:48 AM IST

मिर्जापुर में बीएसपी ने ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम को संबोधित बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सीएम योगी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह नाथ संप्रदाय के हैं. ब्राह्मण जो टिका लगाता है और चोटी रखता है. उसके विरोधी हैं और ठिकाने लगाने का काम कर रहे हैं.

बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन.
बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन.

मिर्जापुर : बीएसपी ( BSP ) महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सोमवार को छानबे विधानसभा के लालगंज बापू उपरौध इंटर कॉलेज के मैदान में मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन देर शाम कर वापस चले गए हैं. सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है. मंच से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह नाथ संप्रदाय के हैं. ब्राह्मण जो टिका लगाता है और चोटी रखता है. उसके विरोधी हैं और ठिकाने लगाने का काम कर रहे हैं. यही नहीं आगे कहा कि ब्राह्मण समाज के जहां-जहां मंदिर हैं. अपने जाति विशेष के लोगों को पूरे उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे गोरखपुर मठ से भेज भेज दिए गए हैं.

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों को बाहर करो इन पर कब्जा करो. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पीठ पर हाथ रखकर जो फोटो वायरल हुई थी, उसको लेकर कहा कि प्रधानमंत्री भी इनको पहचान गए हैं. प्रधानमंत्री कह रहे हैं चलो अब बहुत हो गया. उन्होंने कहा कहां चले. उन्होंने कहा कि चलो अपने अब उत्तराखंड जो होना था वह हो गया.

कार्यक्रम के बाद विंध्याचल मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन के बाद भी बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री को फिर घेरा कहा कि 500 से ज्यादा ब्राह्मणों की हत्या सरकार करा चुकी है. 100 से ज्यादा ब्राह्मणों का एनकाउंटर हो चुका. इससे ज्यादा क्या ब्राह्मणों का उत्पीड़न होगा. ये सरकार ब्राह्मणों का शक्ल नहीं देखना चाहती, नाथ सम्प्रदाय सनातन धर्म विरोधी है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसे तंज, कहाः 'भाजपा सरकार में खतरे में लोकतंत्र'

ब्राह्मण दलित महिला किसान व्यापारी सबकी विरोधी सरकार में मायावती की सरकार को लोग याद कर रहे हैं. इस सरकार में सपा से भी ज्यादा हाहाकार मचा हुआ है. इसलिए 2007 से भी ज्यादा इस बार सीट उत्तर प्रदेश में बसपा लेकर आएगी. बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा ने कहा कि सपा सरकार से ज्यादा हाहाकार बीजेपी सरकार में मचा है. गुंडाराज ज्यादा बड़ा है. दलित विरोधी, ब्राह्मण विरोधी सरकार है. किसान विरोधी, यूपी में हर दो घण्टे में महिला के साथ बलात्कार होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.