ETV Bharat / state

बिना मास्क मंदिर में घुसने पर रोक, बैठक कर लिया गया निर्णय..

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 11:04 PM IST

बढ़ते कोविड संक्रमण व वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ को को लेकर पंडा समाज व जिला प्रशासन की बैठक हुई. इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि बिना मास्क किसी को भी मंदिर नहीं घुसने दिया जाएगा. बिना मास्क का पकड़े जाने पर तीन चरणों में जुर्माने का प्रावधान होगा.

बिना मास्क मंदिर में घुसने पर रोक
बिना मास्क मंदिर में घुसने पर रोक

मिर्जापुर: बढ़ते कोविड संक्रमण व वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ को को लेकर पंडा समाज व जिला प्रशासन की बैठक हुई. इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि बिना मास्क किसी को भी मंदिर नहीं घुसने दिया जाएगा. साथ ही मां का चरण स्पर्श भी प्रतिबंधित कर दिया गया. बिना मास्क का पकड़े जाने पर तीन चरणों में जुर्माने का प्रावधान होगा. साथ ही स्थानीय लोगों के लिए निर्देश जारी किया गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुबह सात बजे से लेकर तीन बजे तक दर्शन करने से बचें.

बता दें कि जिले के विंध्याचल धाम में सोमवार को देर शाम स्टेट बैंक के पास स्थित प्रशासनिक भवन में विंध्य पंडा समाज और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक की गई. बैठक में सहमति बनी कि बिना मास्क कोई मंदिर परिसर पर नहीं पहुंचेगा. साथ ही मां का चरण स्पर्श 24 घंटे प्रतिबंधित रहेगा. कोई भी वीआईपी दर्शन नहीं होंगे. बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने कहा कि मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना आवश्यक होगा. किसी को बिना मास्क पाए जाने पर तीन चरणों में दंड देने की प्रकिया लागू होगी. पहली बार बिना मास्क पकड़े जाने पर 500 रुपये, दूसरी बार 1 हजार रुपये और तीसरी 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. बताया कि जैसे पहले गोले बनाए गए थे वैसे ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन व पूजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- कोविड संक्रमण : चिकित्सकीय और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल


नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने बताया कि भीड़ बढ़ने पर मंदिर के बाहर ही दर्शनार्थियों को रोक दिया जाएगा. भीड़ नियंत्रित करने के लिए मंदिर की गलियों में बैरिकेडिंग लगाई जाएगी. वाहनों को के लिए प्रबन्ध किया जाएगा. अगर वाहन सड़क पर इधर-उधर खड़े मिले तो कार्रवाई की जाएगी. मंदिर प्रांगण में पंडा समाज निर्धारित ड्रेस में ही मंदिर प्रांगण में जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.