ETV Bharat / state

बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा की 26 सितंबर को प्रयागराज कोर्ट में होगी पेशी, मिर्जापुर जेल लाया गया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 10:46 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Former MLA Vijay Mishra) को सोमवार को पुलिस मिर्जापुर जेल (Mirzapur Jail) लेकर पहुंची. 26 सितंबर को प्रयागराज कोर्ट में उसकी पेशी होगी. विजय पर प्रयागराज, भदोही और मिर्जापुर में कई मुकदमे दर्ज हैं.

मिर्जापुर : बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा को एक रात के लिए सोमवार को मिर्जापुर जिला जेल लाया गया. भदोही न्यायालय में पेशी के बाद विजय मिश्रा को जिला कारागार लाया गया. 26 सितंबर को प्रयागराज कोर्ट में उसकी पेशी होगी. विजय आगरा की जेल में बंद है. उस पर प्रयागराज, भदोही और मिर्जापुर में दर्ज किए गए मुकदमों में केस चल रहा है .

भदोही न्यायालय में विजय मिश्रा की पेशी
भदोही न्यायालय में विजय मिश्रा की पेशी

मिर्जापुर जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई : भदोही के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मिर्जापुर जिला कारागार में एक रात के लिए शिफ्ट करने पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. भदोही न्यायालय में पेशी के बाद विजय को 26 सितंबर की सुबह प्रयागराज ले जाने के लिए सोमवार देर शाम मिर्जापुर की जिला कारागार लाया गया है. यहां पर उसको रातभर रखा जाएगा. सुबह पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज कोर्ट में पेश कराने को लेकर जाएगी.

पेशी के बाद जेल लेकर पहुंची पुलिस : विजय मिश्रा को एक मामले में 25 सितंबर को भदोही के न्यायालय में पेश किया जाना था. इसके लिए पुलिस आगरा से उसे लेकर भदोही आई थी. न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस ने विजय को मिर्जापुर जेल पहुंचा दिया. कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व विधायक को वैन से उतारकर सीधे जेल के अंदर कर दिया गया. बता दें कि विजय मिश्रा इस समय आगरा की जेल में बंद है. मिर्जापुर, भदोही और प्रयागराज में दर्ज किए गए मुकदमों को लेकर उस पर केस चल रहे हैं. विजय मिश्रा की पेशी को लेकर पुलिस विशेष सुरक्षा बरत रही है.

यह भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा कोर्ट में तलब

यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक विजय मिश्रा गैंग के सदस्य सुरेश केसरवानी की 2 करोड़ 20 लाख संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.