ETV Bharat / state

ट्रकों से वसूली के फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप, जांच दूसरी एजेंसी से कराने की मांग

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 11:00 PM IST

मिर्जापुर में यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की आपात बैठक हुई. इसमें ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मंडल प्रभारी शैलेश कुमार दुबे को भदोही जिले के औराई थाने में फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने के संबंध में चर्चा की गई. तय हुआ कि जल्द ही इस संबध में सीएम समेत कई अफसरों को ज्ञापन देकर ट्रकों से वसूली के मामले की जांच दूसरी एजेंसी से कराए जाने की मांग की जाएगी.

मिर्जापुर में हुई बैठक.
मिर्जापुर में हुई बैठक.

मिर्जापुर : यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के विंध्याचल मंडल की मिर्जापुर कार्यालय पर रविवार को आपात बैठक हुई. इसमें ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मंडल प्रभारी शैलेश कुमार दुबे को भदोही जिले के औराई थाने में फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने के संबंध में चर्चा की गई. फैसला लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन के माध्यम से मंडल के डीआईजी, कमिश्नर और जोन के आईजी व प्रदेश के डीजीपी व मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में अवगत कराएगा. साथ ही जांच किसी दूसरी एजेंसी से कराए जाने की मांग की जाएगी. सुनवाई न होने पर धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी गई.

यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने की आपात बैठक.
यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने की आपात बैठक.

शैलेश कुमार दुबे ने कहा कि वह 1989 से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी रहे हैं. उन्होंने ओवरलोडिंग के खिलाफ व सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया है. इस कारण ट्रांसपोर्ट माफिया ओवरलोडिंग नहीं कर पा रहे थे. इसी वजह से उनको फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि इस मुकदमे से पूर्व मेरे खिलाफ एक भी आरोप नही था, न ही मेरा कोई आपराधिक इतिहास है. उन्होंने कहा कि वह 40 ट्रकों के मालिक हैं भला 500-500 रुपय़े की ट्रकों से वसूली क्यों करेंगे. साजिश के तहत उनके सम्मान को धूमिल किया जा रहा है.

शैलेश कुमार दुबे ने फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ेंः CM योगी बोले-अब दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों को करनी पड़ेगी भरपाई

ये था मामला

बीती 14 सितंबर को भदोही जिले के औराई थाने में फर्जी आरटीओ बन कर ट्रकों से वसूली करने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसमें मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मंडल प्रभारी शैलेश कुमार दुबे को भी आरोपी बनाया गया था. शैलेश कुमार दुबे ने प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि जबरन उन्हें घर से पुलिस वाले ले गए. जो पकड़े गए थे उन्होंने मेरा नाम ही नहीं लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.