ETV Bharat / state

शादी से एक दिन पहले घर से भागी युवती, सड़क हादसे में प्रेमी-प्रेमिका समेत 3 की मौत

author img

By

Published : May 28, 2023, 2:27 PM IST

मिर्जापुर में शादी से एक दिन पहले प्रेमी के साथ भाग रही युवती समेत 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. रविवार को युवती की बारात आनी थी. वहीं, युवती को प्रेमी के साथ भगाने में उसके सगे बुआ के लड़के ने मदद की थी.

accident in Mirzapur
accident in Mirzapur

मिर्जापुर: जिले के जिगना थाना क्षेत्र शादी की शहनाई की गूंज मातम में बदल गई. वहीं, इसके साथ ही दो और घरो में भी गम के बादल छा गए. क्षेत्र के सुमतिया गांव में शनिवार की देर एक सड़क हादसे में एक युवती समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे. इसी दौरान वो सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, जिगना थाना क्षेत्र के मवैया गांव के रहने वाले संतलाल की बेटी रानी मुखर्जी की रविवार को बारात आने वाली थी. शनिवार की रात सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए. थोड़ी देर बाद परिजनों को पता चला कि लड़की घर से लापता है. उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान लड़की की बुआ के बेटे हरिशचंद ने घरवालों को बताया कि एक एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद लड़की के पिता संतलाल समते सभी परिजन मौके पर पहुंचे, तो वहां देखा कि सड़क पर तीन लोगों के शव पड़े हुए इनमें से एक शव उनकी बेटी रानी की है. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

इसके बाद हरिशचंद ने घरवालों को पूरी कहानी बताई. हरिशचंद के अनुसार, एक युवक विकास, जो प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के सरैया गांव का रहने था. वह रानी से प्रेम करता था. शादी से पहले दोनों ने भागने की योजना बनाई थी. इस दौरान विकास और उसका एक दोस्त बाइक से आये और रानी उनके साथ चली गई. हरिशचंद ने बताया कि इस काम में उसने भी रानी का साथ दिया. इसी दौरान जब जिगना थाना क्षेत्र के सुमतिया गांव के पास पहुंचे थे तभी ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक सामने आ रही डीसीएम से टकरा गए, जिससे तीनों की मौत हो गयी. विकास के साथ मे आया दोस्त करन जो कोषडाकला का था हादसे में उसकी भी मौत हो गयी हैं.

वहीं, इस मामल में जिगना थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने बताया कि ट्रक को ओवरटेक करते समय डीसीएम से टकराकर बाइक सवार एक युवती समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा, एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.