ETV Bharat / state

UPSC में दिव्यांश, विवेक तिवारी, विपिन दुबे और विवेक मौर्य ने किया मिर्जापुर का नाम रोशन

author img

By

Published : May 31, 2022, 8:53 AM IST

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम जारी होने के बाद से ही मिर्जापुर में जश्न का माहौल है. क्योंकि जिले के 4 होनहार छात्रों का चयन यूपीएससी में हुआ है. इनके नाम दिव्यांश सिंह, विवेक तिवारी, विवेक कुमार मौर्य और विपिन दुबे हैं.
UPSC
UPSC

मिर्जापुर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम जारी हो गया है, जिसमें मिर्जापुर जिले के 4 होनहारों का चयन हुआ है. दिव्यांश सिंह, विवेक तिवारी, विवेक कुमार मौर्य और विपिन दुबे ने चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है. यूपीएससी में चयन से इन छात्रों के परिवारजनों में खुशी का माहौल है और इनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. जहां केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी बधाई दी है.

विकास खंड पहाड़ी के अघवार के रहने वाले विवेक मौर्य की माता ब्रहमकुमारी प्राथमिक विद्यालय अघवार में शिक्षामित्र हैं तो पिता विपिन बिहारी मौर्य गांव में ही किराने की दुकान चलाते हैं. विवेक मौर्या, 417वीं रैंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है. विवेक कुमार मौर्य भारत मौसम विज्ञान विभाग घूरपुर इलाहाबाद में वैज्ञानिक सहायक पद पर तैनात हैं. इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा चौथे प्रयास में हासिल की है.

UPSC में चयनित छात्र.
UPSC में चयनित छात्र.

विकास खंड सिटी के मुंहकुचवा के रहने वाले विवेक तिवारी के पिता शंभूनाथ तिवारी राइस मिल चलाते हैं और माता विजय लक्ष्मी तिवारी गृहिणी हैं. आर्डिनेंस फैक्ट्री (आइओएफएस) देहरादून रक्षा मंत्रालय में असिस्टेंट वर्क मैनेजर पद पर तैनात विवेक तिवारी को तीसरे प्रयास में संघ लोक सेवा की परीक्षा में 164वीं रैंक मिली है.

UPSC में चयनित छात्र.
UPSC में चयनित छात्र.

कोन ब्लॉक के जगदीशपुर के रहने वाले दिव्यांश सिंह ने यूपीएससी में 49वीं रैंक हासिल की है. वर्तमान में फरीदाबाद में आयकर अधिकारी हैं. दिव्यांश के पिता महेंद्र कुमार सिंह राजस्थान में अधिशासी अभियंता पद पर कार्यरत हैं और माता संध्या सिंह गृहणी है.

सिटी विकासखंड के इंदीपर्वतपुर के रहने वाले विपिन दुबे ने यूपीएससी में 361वी रैंक हासिल की है. प्रथम प्रयास में चयन होने पर घर में खुशी का माहौल है. पिता पंकज दुबे अधिवक्ता हैं.

मिर्जापुर जनपद में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के बेटे आदित्य वर्मा ने UPSC में 200 रैंक हासिल की है. सिर्फ 22 वर्ष के उम्र में पहली बार भी यूपीएससी परीक्षा पास की है. संजय वर्मा को बधाई देने के लिए पुलिस महकमे के तांता लगा हुआ है.

इसे भी पढे़ं- UPSC Civil Service Result 2021 : श्रुति शर्मा ने मारी बाजी, पहले चार स्थानों पर महिलाओं का कब्जा, पीएम ने दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.