ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज श्रीवास्तव समेत 14 सदस्य निष्कासित, जानिए वजह

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 8:08 PM IST

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज श्रीवास्तव समेत 14 कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखाया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
मिर्जापुर : बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज श्रीवास्तव समेत 14 को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

मिर्जापुर/चंदौली/सुलतानपुर: बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज श्रीवास्तव समेत 14 कार्यकर्ताओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है. निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता होने पर यह कार्रवाई की गई है. प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया. इन सभी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. बीजेपी की इस कार्रवाई से बागियों में खलबली मच गई है.

Etv bharat
बीजेपी से निष्कासित किए गए नेताओं की सूची.

नगर निकाय चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे नेताओं और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं को भाजपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.नगर निकाय चुनाव में टिकट न मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. निर्दलीय लड़ रहे बागियों के समर्थन में कई कार्यकर्ता जुटे हैं. इसको लेकर मिर्जापुर जिले में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे और समर्थन कर रहे 14 बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी ने निष्कासित किया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर मिर्जापुर जिले के 14 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है. जिन नेताओं को पार्टी से बाहर किया गया है, उनमें नगर पालिका परिषद मिर्जापुर से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ कुछ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं. मिर्जापुर नगर पालिका परिषद से बागी होकर निर्दलीय लड़ रहे मनोज श्रीवास्तव को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यता से निष्काषित कर दिया गया है.

इन नेताओं को किया गया निष्कासित
मनोज श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी सदस्य आनंद श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी सदस्य धन्नालाल मौर्य,, जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि साहू, मंडल उपाध्यक्ष मनोज दमकल ,मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा नगर पश्चिमी चंदन जयसवाल, शक्ति केंद्र संयोजक डॉ सुरेश कसेरा, पूर्व मंडल महामंत्री शिव कुमार पटेल ,शक्ति केंद्र संयोजक सुरेश मौर्य,जिला मंत्री महिला मोर्चा गुंजन गुप्ता, मंडल मंत्री अंकुर श्रीवास्तव , मंडल मंत्री आशीष अग्रहरी, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी राजेश जायसवाल, और पूर्व मंडल महामंत्री विजय गुप्ता को पार्टी से बाहर कर दिया गया है.

चंदौली में 12 बागी नेता छह वर्ष के लिए निष्काषित
जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष की सहमति मिलने के बाद 12 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. ये सभी छह वर्ष के लिए निष्कासित किए गए हैं. निष्कासित होने वालों में राजेश जायसवाल, विनय नायर, राजेश शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, रामबाबू सोनकर, उमेश शर्मा, अरविंद मोदनवाल, लकी जायसवाल, धीरज गुप्ता, राजिंदर सोनकर और बसंत प्रजापति को बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

सुलतानपुर में 23 बागी कार्यकर्ता निष्कासित
पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते जिले के 23 कार्यकर्ताओं को छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा जारी सूची में कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे विजय भान सिंह मुन्ना, कोइरीपुर में पूनम जायसवाल के पति राजेश जायसवाल एवं प्रतिभा साहू के पति सौरभ साहू, दोस्तपुर मंडल अध्यक्ष संजय कसौधन, भानमती गौतम, मंजू सोनकर, किरण सोनकर एवं शांति देवी को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है. इसी तरह लंभुआ में जयशंकर त्रिपाठी, नगर के ठठेरी बाजार में पार्टी के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आकाश जायसवाल अक्कू, घासीगंज पूर्व सभासद संदीप गुप्ता, शास्त्रीनगर आशीष रघुवंशी, सीताकुंड अरुण कुमार तिवारी समेत कुल 23 कार्यकर्ताओं को छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है.



ये भी पढ़ेंः फैसला सुनाते वक्त जज बोले-मुख्तार को अपराधी बनाने में अफजाल का बड़ा हाथ, नहीं निभाया बड़े भाई का फर्ज

Last Updated : Apr 30, 2023, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.