ETV Bharat / state

दिल्ली के वांटेड बदमाश को मेरठ में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा, पिस्टल भी बरामद

author img

By

Published : May 1, 2023, 12:40 PM IST

दिल्ली के कुख्यात बदमाश की मेरठ में रविवार की रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई. बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली के वांटेड बदमाश को मेरठ में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा
दिल्ली के वांटेड बदमाश को मेरठ में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा

मेरठ : दिल्ली के आदर्श नगर के वांटेड बदमाश की रविवार की देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. बदमाश के एक पैर में गोली लग गई. टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई मेरठ अपराध नियंत्रण पुलिस और दिल्ली की स्पेशल सेल ने की. बदमाश के पास से 9 एमएम की पिस्टल, 2 कारतूस, 3 खोखा और एक बाइक बरामद की गई है. बदमाश कई हत्याओं में वांछित है. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी.

पुलिस के मुताबिक रविवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा मेरठ पुलिस को सूचना दी गई कि एक कॉन्ट्रेक्टर किलर दिल्ली से यूपी की तरफ भागा है. मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की चौकी शोभापुर पर यह सूचना दी गई थी. बताया गया था कि बदमाश रंजीत झा उर्फ गांजा पुत्र रघुवंश झा निवासी मकान नंबर 22, गली नंबर 1, मुकुंदपुर पार्ट 1, दिल्ली का रहने वाला है. उस पर दिल्ली में कई हत्याओं समेत हत्या के प्रयास का भी मुकदमा दर्ज है.

पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ थाना आदर्श नगर, दिल्ली में वर्ष 2019 के हत्या के एक मामले में गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था. मेरठ की क्राइम ब्रांच की टीम और मेरठ के थाना कंकरखेड़ा व स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद भोला रोड पर चेकिंग शुरू कर दी. रात करीब 10.30 बजे मैरिज होम के पास आ रहे एक बाइक पर सवार दो लोगों को देखा गया. टीमों ने उन्हें रुकने को कहा, लेकिन दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे.

पुलिस के मुताबिक खुद को घिरा हुआ देखकर दोनों बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. कुल पांच राउंड फायरिंग हुई. बदमाश को दाहिने पैर में गोली लगी है. इससे बाद उसे दबोच लिया गया. जबकि एक बदमाश फरार हो गया. उसका नाम रामू है. पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी है. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि 26 .12.2022 की रात दिल्ली के बुराड़ी में मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात हमलावरों द्वारा दो युवकों को गोली मार दी थी. इनमें से मनोज उर्फ बाबू की मौत हो गई थी, जबकि राजा नाम का शख्स घायल हो गया था. मामले में एफआईआर आर्म्स एक्ट के तहत थाना बुराड़ी, दिल्ली में मामला दर्ज किया गया था. मामले में मुकेश उर्फ बोना नाम के एक बदमाश को दिल्ली पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, तब खुलासा हुआ था कि इस घटना का मुख्य शूटर रंजीत झा था. पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर इस बदमाश ने दिल्ली के आदर्श नगर निवासी साेनू दुबे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसके बाद वह बाइक लेकर गाजियाबाद की ओर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें : सीएम केजरीवाल के आवास पर तैनात सिपाही कराना चाहता था पत्नी की हत्या, तांत्रिक ने उसी को मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.