ETV Bharat / state

मेरठ: आरोपी ने मां-बेटी की हत्या कर शव को किया दफन, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 9:01 PM IST

etv bharat
बेडरूम के इसी हिस्से में आरोपी ने दफन किया था शव.

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में डबल मर्डर के आरोपी के घर का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में आरोपी के कमरे से खुदाई कर पुलिस शव को जमीन से बाहर निकाल रही है.

मेरठ: डबल मर्डर के आरोपी शमशाद के घर का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. शमशाद की हैवानी करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है. मां बेटी की हत्या कर आरोपी ने बेडरूम में शव को दफना दिया था. पुलिन से खुदाई कर शव को बरामद किया है. मामला जिले के थाना परतापुर क्षेत्र के भूड़बराल का है.

वायरल वीडियो.

आरोपी शमशाद की गिरफ्तारी के बाद कुछ वीडियो वायरल हुए हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने महिला और उसकी बेटी की पहले बेरहमी से हत्या की और फिर कपड़े में लपेटकर उनके शव को अपने बेडरूम में ही दफन कर दिया. पुलिस ने खुदाई कर दोनों का शव बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार जमीन के 5 फुट नीचे दोनों का शव नमक डालकर दफन किया गया था.


दरअसल पब्लिकेशन बुक बाइंडिंग का ठेका लेने वाले शमशाद की दोस्ती फेसबुक पर गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी महिला से हुई थी. वह अपने पति से तलाक लेकर एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई लेकिन उसे यह नहीं पता था कि शमशाद दूसरे धर्म का है. आरोपी ने महिला को अपना नाम अमित गुर्जर बताया था. दोनों जब लिव इन रिलेशन में रहने लगे, तो इस बात का खुलासा हुआ. मामूली कहासुनी के बाद भी दोनों करीब 5 साल तक साथ रहते रहें.

इस दौरान में एक प्लॉट और रुपयों को लेकर विवाद हो गया और 28 मार्च को दोनों में मारपीट हुई. इसके बाद आरोपी ने महिला और उसकी बेटी की गला बदाकर हत्या कर दी. जिस बेडरूम में आरोपी महिला के साथ रहता था. उसी में दोनों के शव को 5 फुट नीचे नमक डालकर दफन कर दिया औ जमीन को पहले जैसा ही कर दिया.

करीब 4 दिन पहले चंचल की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसकी बेटी की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. इस दौरान वह पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था, जिसे गुरुवार को पुलिस में मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी को जल भेजने की तैयारी कर रही है.

Last Updated :Jul 24, 2020, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.