कोरोना महामारी के दौरान मदद करके जीता भरोसा, अब 400 हिंदू लोगों का बदलवाया धर्म

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 5:27 PM IST

धर्म परिवर्तन

मेरठ जनपद में लगभग 400 हिंदू समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म में बदलने की साजिश सामने आई है. आरोप है कि कुछ लोग कोरोना महामारी के दौरान गरीबों की मदद करने के बदले हिंदुओं को ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं.

मेरठ: जिले में लगभग 400 हिंदू समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म में बदलने की साजिश का मामला सामने आया है. आरोप है कि मंगतपुरम, ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के मलिन बस्ती में रहने वाले गरीब लोगों को साजिश के तहत धर्म बदलने( forced to religion convert) पर मजबूर किया जा रहा है. पीड़ितों का कहना है कि कुछ लोगों ने कोरोना महामारी के दौरान उनकी मदद की थी. अब वही लोग पीड़ितों को उनके घरों से देवी-देवताओं की मूर्तियां/प्रतिमा आदि को हटाने के लिए दबाव बना रहे हैं.

बीजेपी नेता को साथ लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित
पीड़ित लोगों(religion convert victims) ने धर्म बदलने की पूरी साजिश बीजेपी के मेरठ जनपद के महानगर मंत्री दीपक को बताई. पीड़ितों की बात सुनकर बीजेपी नेता सामने आए और सैंकड़ों लोगों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए. बीजेपी नेता दीपक शर्मा ने बताया कि दलित बस्ती के निवासी लगभग 400 लोगों को बहला-फुसलाकर व धमकाकर धर्म परिवर्तन(conversion of hindus in meerut) कराया जा रहा है. बस्ती के लोगों पर हिंदू से ईसाई बनने का दबाव बनाया जा रहा है. दीपक शर्मा ने बताया कि धर्म परिवर्तन की इस साजिश को रोकने के लिए वह एसपी कार्यालय पहुंचे हैं, उन्होंने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

धर्म परिवर्तन का मामला

मदद के नाम पर जीता भरोसा अब बना रहे धर्म परिवर्तन का दबाव
बस्ती के लोगों ने बताया कि कोविड काल के दौरान हुए लॉकडाउन में लोगों के पास काम-धंधे की कमी थी. इसकी वजह से लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज होना पड़ा. इसी बीच ईसाई धर्म के कुछ लोगों ने बस्ती में आकर मदद की. खाने-पीने का सामान दिया और कुछ पैसे भी दिए. दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा की गई मदद की वजह से बस्ती के लोग उन पर भरोसा करने लगे. लेकिन अब वही ईसाई धर्म के लोग बस्ती के लोगों का धर्म बदलवाना चाहते हैं.

क्या कहती है पुलिस ?
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कुछ लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया है. आरोप है कि दूसरे धर्म के लोग जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं. आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को लेकर एक और याचिका पर हुई सुनवाई, अगली तारीख 29 नवंबर को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.