ETV Bharat / state

भाजपा विधायक के सपा में शामिल होने पर बोले सूबे के कानून मंत्री, चुनावी माहौल में होती रहेंगी ऐसी घटनाएं

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 7:42 AM IST

प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक
प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक

समाजवादी पार्टी में भाजपा के एक विधायक समेत बसपा विधायकों के शामिल होने पर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. इसे लेकर चिंतित होने की कोई वजह नहीं है. साथ ही बढ़ती महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी, इस तरह की बातें उठेंगी.

मेरठ: समाजवादी पार्टी में भाजपा के एक विधायक समेत बसपा विधायकों के शामिल होने पर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. इसे लेकर चिंतित होने की कोई वजह नहीं है. साथ ही बढ़ती महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी, इस तरह की बातें उठेंगी. दरअसल, शनिवार को सूबे के कानून मंत्री एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए मेरठ पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होने के दौरान उन्होंने उक्त बातें कहीं.

आगे उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल है और अब ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. हालांकि, जब उनसे किसानों के आंदोलन और मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पहले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसान हमारे भाई हैं, लेकिन दूसरे सवाल पर उन्होंने खामोशी साध ली और वहां स निकल गए.

प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक से खास बातचीत

इतना ही नहीं ईटीवी भारत ने जब उनसे महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के योगी सरकार पर हमले को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आएगा, वैसे-वैसे ऐसी बातें होती रहेंगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है और सरकार गम्भीर है. जल्द ही महंगाई पर कंट्रोल कर लिया जाएगा.

प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक
प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक

इसे भी पढ़ें - बिजली विभाग ने मजदूर को थमाया 19 करोड़ 19 लाख 9 हज़ार 993 रुपये का बिल, प्रियंका बोलीं- हम खत्म करेंगे लूट

वहीं, भाजपा विधायक के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से संबंधित सवाल के जवाब में कानून मंत्री ने कहा कि माहौल चुनावी है, सो इस तरह की घटनाएं रोज सामने आएंगी. साथ उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिलने जा रही हैं और पुनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सूबे में सरकार बनेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.