ETV Bharat / state

जयंत चौधरी के यूपी में विकास न होने के बयान पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान किया पलटवार, कही ये बातें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 10:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ में किसान मेले के उद्घाटन (Inauguration of farmers fair in Meerut) में केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान(Union Minister Sanjeev Balyan) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले मेरठ से दिल्ली आने में 3 घंटे का समय लगता था, भाजपा राज में अब केवल 1 घंटे का समय लगता है.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जयंत चौधरी पर साधा निशाना

मेरठ: केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा बीते दस साल में यूपी में विकास न होने के बयान का जवाब मेरठ में दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले वह (जयंत) दिल्ली से मेरठ तीन घंटे में आते थे, लेकिन आज भाजपा के शासनकाल में बने हाईवे से वह एक घंटे में चलकर आए है. आने वाले दिनों में RRTS (रेपिड रेल चलने के बाद ) के संचालन से यह समय और 15 मिनट घट जाएगा. पहले प्रदेश में गुंडाराज था, आज भयमुक्त समाज है.

भाजपा में मेरठ से दिल्ली का रास्ता 1 घंटे में तय: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेले के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मंच से बोलते हुए कहा कि सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही योजना गिनाई. उन्होंने इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीते दिन दिए गए बयान पर भी पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो (जयंत चौधरी) पूछ रहे हैं कि बीते 9 से दस साल में क्या विकास हुआ? तो ये हुआ है कि पहले दिल्ली से मेरठ तक सड़कों का यह हाल था, कि तीन घंटे में पहुंचते थे. अब मात्र 1 घंटे में ही पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी कुछ महीनों में ही रेपिडेक्स चलने से मात्र 45 मिनट में मेरठ से दिल्ली के बीच का सफर तय होगा.

जयंत चौधरी को नहीं दिखाई देता विकास: केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जो सरकार बनी है, इसी में चारों तरफ हाइवे बन रहे हैं. प्रदेश में इस बार एशियन गेम्स में 14 मेडल खिलाड़ी लाए हैं. जब मेरठ के सलावा में बन रहे कृषि विश्वविद्यालय की शुरुआत हो जाएगी तो अभी तो 14 मेडल आए हैं, फिर 40 मेडल आएंगे. मैं यह तो नहीं कहता कि जो कुछ विकास हो रहा है, यह सब मैं कर रहा हूं, यह तो सब मिलकर कर रहे हैं और सरकार कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जयंत चौधरी को अगर इतने में भी विकास नहीं दिखाई देता है तो इसमें मैं कुछ कह नहीं सकता.

इसे भी पढे़-केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के अलग प्रदेश की मांग पर जयंत ने कसा तंज, दिया ऐसा जवाब...

पश्चिमी यूपी अलग राज्य मांग पर अडिग: ईटीवी भारत ने संजीव बालियान सेपिछले दिनों पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाए जाने की मांग को लेकर सवाल पूछा तो कहा कि सभी की अपनी अलग राय होती है. अगर ऐसे में कोई विरोध कर रहा है तो इस पर यही कहना है कि मेरी अपनी राय थी और जो विरोध कर रहे हैं वह उनकी अपनी राय है. बालियान ने बिल्कुल स्पष्ट तौर पर कहा कि वह आज भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग पर अडिग हैं. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा किजयंत चौधरी पहले अखिलेश यादव से पूछ लें कि इस मांग को लेकर कहीं उनसे अखिलेश यादव नाराज ना हो जाएं. क्योंकि सबसे पहले तो यह उन्हीं की मांग थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बने. वह तो पश्चिमी यूपी की अलग राज्य की मांग के अभी भी समर्थन में ही हैं.

पश्चिमी यूपी की अलग राज्य की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं के द्वारा ही संजीव बालियान के बयान को पार्टी नेता निजी राय बता चुके हैं. जयंत चौधरी ने तो बीते दिन यह तक कह दिया था कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान इस मुद्दे पर पंचायत न करके पहले अपने घर में पंचायत करें कि करना क्या चाहते हैं. इतना ही नहीं रालोद मुखिया ने यहां तक भी कहा था कि हमारा तो पहले से ही यह कहना है सरकार इनकी है, सारे जनप्रतिनिधि इनके हैं. यही बातें करके जीत कर भी ये आए थे, लेकिन अब हिसाब नहीं देना चाह रहे तो दोबारा चर्चा कर रहे हैं. यह तो काम करने का टाइम है मांग करने का नहीं.

यह भी पढ़े-पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग पर भाजपा में ही मतभेद,बालियान पड़े अकेले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.