ETV Bharat / state

मेरठ में आपसे में मुस्लिम समुदाय के दो गुट, जमकर पथराव, फायरिंग

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 11:58 AM IST

मेरठ जिले में मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया. जमकर हुई मारपीट, पथराव और फायरिंग में कई लोग घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
खरखौदा थाना क्षेत्र

मेरठः खरखौदा थाना क्षेत्र के उल्धन गांव में मंगलवार रात मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर पथराव और फायरिंग हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक, खरखौदा थाना क्षेत्र के उल्धन गांव में लगभग 15 दिन पहले मुमताज की गांव तोड़ी थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद निवासी कुछ पशु व्यापारियों से पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हो गई थी. इसके बाद मुमताज ने अपने साथियों के साथ एक व्यापारी का अपहरण कर लिया था. तोड़ी गांव के हथियारों से लैस लोगों ने उल्धन गांव में आकर हमला बोल दिया था. इसमें फायरिंग करते हुए तोड़ी गांव के युवकों का वीडियो वायरल हुआ था.

भोजपुर और खरखौदा थाने में इस मामले में मुकदमे दर्ज कराए गए थे, तभी से दोनों थानों की पुलिस मुमताज की तलाश में दबिश डाल रही है. मंगलवार को मुमताज पक्ष के लोगों ने गांव के ही शेर अली पुत्र इब्राहिम पर मुखबरी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी. यह देखकर शेर अली पक्ष के लोग भी इकट्ठा हो गए और दोनों ओर से जमकर पथराव व फायरिंग हुई. इस संघर्ष में मुमताज समेत कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सीओ रूपाली राय ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत कराया है. गांव में पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील कर रही है. साथ ही खरखोदा थाने मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

पढ़ेंः पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.