मेरठ: बंदूक की नोक पर 37 लाख की डकैती, पूरे परिवार को बनाया बंधक

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 1:16 PM IST

देर रात डकैती की घटना को दिया अंजाम.
देर रात डकैती की घटना को दिया अंजाम. ()

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गन प्वाइंट पर एक सर्राफ के घर में डकैती का मामला सामने आया है. नौचंदी थाना क्षेत्र में 6 बदमाशों ने सर्राफ के घर में 37 लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया है.

मेरठ: जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने 37 लाख की डकैती को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर सीढ़ियों के दरवाजे का ताला तोड़ दिया और घर में प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने पूरे परिवार को गन प्वाइंट पर रखकर कमरे में बंधक बना दिया. सभी को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने 11 लाख रुपये नकद और करीब आधा किलो सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए.

देर रात डकैती की घटना को दिया अंजाम.

नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर l-block पुल के पास तेजपाल सिंह अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. तेजपाल ने अपने घर में ही विष्णु ज्वेलर्स के नाम से एक दुकान खोल रखी है. रात में वह अपने परिवार के साथ सोए हुए थे. तभी करीब 2:30 बजे चार बदमाश ताला तोड़कर ऊपरी मंजिल से सीढ़ियों के रास्ते उनके घर में घुस गए, जबकि दो बदमाश ऊपर गेट पर ही खड़े रहे. बदमाशों ने खुद को गाजियाबाद एसओजी की टीम का सदस्य बताया और पूरे घर को खंगालना शुरू कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने सर्राफ को उसके पूरे परिवार सहित पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया और सभी को एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया.

जानकारी देते एसपी सिटी अखिलेश कुमार.

बदमाशों ने जबरन आलमारी की चाबी मांगी और वहां रखे करीब 11 लाख रुपये अपने कब्जे में ले लिए. इसके बाद बदमाशों ने महिलाओं के जेवरात भी उतरवा लिए और घर में रखे आधे किलो के सोने और चांदी के जेवरात भी अपने कब्जे में ले लिए. रात करीब 3 घंटे तक बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला और परिजनों को एक कमरे में बंद करके मोबाइल लेकर भी फरार हो गए. इसके बाद परिवार ने नौचंदी पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर कई थानों की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. बदमाशों की तलाश के लिए छानबीन चल रही है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि बदमाश करीब 37 लाख रुपये का सामान ले गए हैं.

Last Updated :Dec 26, 2020, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.