ETV Bharat / state

मेरठ: CCSU और उससे संबंधित कॉलेजों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, धीमी रफ्तार से छात्र परेशान

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 11:49 AM IST

मेरठ में CCSU और उससे संबंधित कॉलेजों में एडमिशन के लिए 20 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है, लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बेहद ही धीमी रफ्तार से चल रही है. कारण जानने के लिए पढ़िए खबर.

मेरठ.
मेरठ.

मेरठ: CCSU और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में एडमिशन के लिए 20 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है, लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की रफ्तार बेहद सुस्त है. गौरतलब है कि एक पखवाड़े से भी अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अब तक UG में दाखिले को सिर्फ 6,000 पंजीकरण ही हुए हैं. जबकि करीब 4,000 फॉर्म प्रोसेस में हैं. ये संख्या तो तब है जब एक स्टूडेंट् 3 महाविद्यालयों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है. रजिस्ट्रेशन की धीमी रफ्तार की मुख्य वजह 12th का रिजल्ट है.

जानकारी देते CCSU मीडिया प्रभारी प्रो. प्रशांत कुमार.

यूं तो सीसीएसयू की तरफ से यूनिवर्सिटी और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में 20 जून से दाखिलों को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन अभी प्रक्रिया बेहद ही धीमी है , जिसकी वजह से अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रफ्तार नहीं पकड़ पा सकी है.

हालांकि वहीं अभी तक क्योंकि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है ये भी एक बड़ा कारण है रजिस्ट्रेशन की रफ्तार के धीमी होने का. बता दें कि यूनिवर्सिटी में और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में दाखिले को अभी तक जितने भी छात्र रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. उनमें सबसे अधिकतर वे ही स्टूडेंट्स हैं जो कि बीए और बीएससी के लिए ही रुचि दिखा रहे हैं.

हालांकि अब एक पखवाड़े से भी अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक प्रोफेशनल कोर्सेज को लेकर रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचने वाले छात्रों की संख्या काफी कम है. हम आपको बता दें कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय व उससे सम्बद्ध जिन जिलों में कॉलेज हैं. उनमें 6 जिले प्रमुख हैं, जिनमें मेरठ समेत गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर बागपत व बुलंदशहर हैं जो कि मेरठ मंडल के ही हैं. इन जिलों में कुल 1 लाख 20 हजार 841 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12वीं की परीक्षा यूपी बोर्ड से पास की है. जबकि अभी अन्य बोर्ड का रिजल्ट आना शेष है.

काबिलेगौर है कि अगर आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो यूनिवर्सिटी व उससे सम्बद्ध कॉलेजों में यूजी के लिए कुल एक लाख 8 हजार 760 सीट हैं. जिनपर एडमिशन की प्रक्रिया होनी है.

CCSU के मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि अगले एक दो दिन में रजिस्ट्रेशन को लेकर तेजी आने की उम्मीद है ,वे बताते हैं कि क्योंकि अब यूनिवर्सिटी को यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा बारहवीं के सफल हुए छात्रों का डाटा मिल गया है. फिलहाल की बात करें तो अब तक करीब 6500 स्टूडेंट्स ने फार्म भरे हैं,जबकि करीब 4000 हजार फॉर्म प्रोसेस में हैं. यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए यूजी स्तर पर एक स्टूडेंट तीन कॉलेजों में रजिस्टे्रशन करा सकता है. यूनिवर्सिटी के तहत 6 जिलों में राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेजों में कुल 24 हजार 930 सीटें हैं जबकि निजी कॉलेजों में 83 हजार 830.

अगर मेरठ जिले की बात करें तो यहां राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेजों में कुल लगभग साढ़े 8 हजार सीटें हैं. वहीं वित्तविहीन कॉलेजों में 25 हजार 190 सीटें हैं. यूनिवर्सिटी की तरफ से 22 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन का समय है.

इसे भी पढे़ं- Lucknow university में मेधावी छात्र परिषद का गठन, वीरेंद्र मौर्य बने अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.