ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड के खर्चे ने आशिक को बनाया लुटेरा, पुलिस ने धर दबोचा

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 8:41 PM IST

मेरठ में पुलिस ने रंगदारी मांगने का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि गर्लफ्रेंड होने और खर्चे बढ़ने के कारण उसने लूट का काम शुरू किया.

etv bharat
मेरठ पुलिस

मेरठः जिले में पुलिस ने मंगलवार को कपड़ा व्यापारी से 10 लाख रुपये मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने व्हाट्सएप कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. साथ ही बदमाशों ने रंगदारी न देने पर जान से मारने और अगवा करने की धमकी भी दी थी. रंगदारी मांग जाने के बाद से पूरे परिवार में दहशत थी.

बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि गर्लफ्रेंड होने और खर्चे बढ़ने की वजह से उन्होंने कपड़ा व्यापारी अनिल जैन से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी मांगने से पहले बदमाशों ने एक व्यक्ति से लूट की थी. उसी लूट के मोबाइल से व्यापारी को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज किए थे. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर किया है. साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल, सिम कार्ड और बाइक बरामद की है. पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ेंः ठगी का नया तरीका: ट्रू कॉलर ऐप का हो रहा इस्तेमाल, एसएसपी के नाम का उठा रहे फायदा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.