मेरठ में 3 बच्चियों को दिया जहरीला पदार्थ, हालत बिगड़ी

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:42 PM IST

मेरठ

मेरठ में तीन बच्चियों को किसी ने जहरीला पदार्थ दे दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.(Poisonous substance given to 3 girls in Meerut )

मेरठ: लिसाड़ीगेट क्षेत्र में बुधवार शाम 3 बच्चियों की हालत बिगड़ गई. बताया गया है कि बच्चियों को जहरीला पदार्थ या केमिकल दिया गया है. तीनों बच्ची घर में चारपाई पर बेसुध हालत में मिली. सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

थाना पुलिस के अनुसार दरअसल लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र(Lisadigate Police Station Area) के आजाद नगर निवासी फजलुदीन मजदूरी करता है. बुधवार को वह काम पर गया हुआ था. वहीं घर पर तीनों बेटी सोफिया, मुस्कान , फरहाना थीं. बच्चियों की मां समा भी बाहर गई हुई थी. शाम को तीनों बेटियों की हालत अचानक से बिगड़ गई. परिजन जब घर लौटे तो तीनों चारपाई पर बेसुध हातल में पड़ी हुई थी. पड़ोस की महिला जब तीनों बच्चियों को ऐसे हालात में पड़े देखा तो उसने शोर मचाया, जिससे आस-पड़ोस को लोग इकट्ठा हो गए.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज हो रहा है. कुछ लोगों ने परिवार के किसी सदस्य पर बच्चियों को जहरीला पदार्थ देने की आशंका जताई है. वहीं, इस घटनाक्रम में मां की संदिग्ध भूमिका है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर आगे कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढे़ं:पीलीभीत में शिक्षिका से परेशान युवक ने खाया जहर, कोटेदार पर गल्ला देने का बना रही थी दबाव

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है की बच्चियों की एक महिला रिश्तेदार का यहां आना जाना रहता है. इस कारण बच्चियों का अपने पिता से भी विवाद रहता है. महिला ने अपनी महिला रिश्तेदार को फंसाने के लिए यह किया है. पड़ोसियों के अनुसार महिला रिश्तेदार का बच्चियों के पिता के साथ नजदीकी संबंध हैं. इस कारण इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. सीओ कोतवाली ने थाना लिसाड़ी गेट को जल्द से जल्द कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है.

यह भी पढे़ं:कानपुर में दो बच्चों समेत मां ने खाया जहर, तीनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.