ETV Bharat / state

मेरठ में युवक पर हमले से भड़के ब्राह्मण समाज के लोग, घर बिकाऊ के लगाए पोस्टर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 9:46 PM IST

मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव में ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपने घरों पर पलायल के पोस्टर लगा दिए हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले समाज के एक युवक पर हमला किया गया था. इससे उनमें नाराजगी है. आरोप गुर्जर समाज के कुछ लोगों पर लगाया है.

ि्
ि्

मेरठ : हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर गढ़ी में ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपने घरों पर पलायन के पोस्टर लगा दिए हैं. समाज के एक युवक पर हमला होने के बाद पीड़ित परिवारों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर ये पोस्टर लगाए हैं. उधर, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकी की तलाश की जा रही है.
बताया जाता है कि रविवार को खेत पर पानी देने गए ब्राह्मण समाज के शिवकुमार पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया दिया था. जिसमें वह घायल हो गया था. इस मामले में ब्राह्मण समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर मांग रखी कि गुर्जर समाज के कुछ लोग उन पर हमले कर रहे हैं. अगर जल्द आरोपी पक्ष की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह गांव से पलायन कर देंगे. इसके बाद उन्होंने अपने घरों के बाहर पलायन के बैनर और पोस्टर लगा दिए हैं. इस मामले में ब्राह्मण समाज के लोगों ने गुर्जर समाज के करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी.

उधर पीड़ित की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इससे ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया. वही ग्रामीणों का कहना है कि गुर्जर समाज के लोग अक्सर उन पर किसी न किसी बात को लेकर हमले करते हैं. झगड़ा कर अवैध हथियारों को लहराते हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. कहा कि अगर हमला करने वालों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज के लोग अकबरपुर गढ़ी गांव से पलायन करने के लिए तैयार हैं. गांव के गौरव शर्मा का कहना है कि यहां ब्राह्मण समाज के करीब एक दर्जन परिवार हैं, जिन्होंने पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं.

उधर घरों पर पलायन के पोस्टर लगने से गांव में हड़कंप मच गया. एसडीएम अखिलेश यादव, सीओ आशीष शर्मा, थाना प्रभारी विजय बहादुर गांव पहुंचे. ब्राह्मण समाज के लोगों से उन्होंने बातचीत की और पलायन के पोस्टर हटाने की अपील की. इस पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि आरोपियों पर जब तक उचित कार्रवाई नहीं होगी तब तक वह पलायन के पोस्टर नहीं हटाएंगे. इस मामले में थाना प्रभारी विजय बहादुर ने बताया कि पीड़ित शिवकुमार की तहरीर पर नामजद आरोपियों में उदय राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

मेरठ : हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर गढ़ी में ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपने घरों पर पलायन के पोस्टर लगा दिए हैं. समाज के एक युवक पर हमला होने के बाद पीड़ित परिवारों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर ये पोस्टर लगाए हैं. उधर, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकी की तलाश की जा रही है.
बताया जाता है कि रविवार को खेत पर पानी देने गए ब्राह्मण समाज के शिवकुमार पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया दिया था. जिसमें वह घायल हो गया था. इस मामले में ब्राह्मण समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर मांग रखी कि गुर्जर समाज के कुछ लोग उन पर हमले कर रहे हैं. अगर जल्द आरोपी पक्ष की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह गांव से पलायन कर देंगे. इसके बाद उन्होंने अपने घरों के बाहर पलायन के बैनर और पोस्टर लगा दिए हैं. इस मामले में ब्राह्मण समाज के लोगों ने गुर्जर समाज के करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी.

उधर पीड़ित की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इससे ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया. वही ग्रामीणों का कहना है कि गुर्जर समाज के लोग अक्सर उन पर किसी न किसी बात को लेकर हमले करते हैं. झगड़ा कर अवैध हथियारों को लहराते हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. कहा कि अगर हमला करने वालों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज के लोग अकबरपुर गढ़ी गांव से पलायन करने के लिए तैयार हैं. गांव के गौरव शर्मा का कहना है कि यहां ब्राह्मण समाज के करीब एक दर्जन परिवार हैं, जिन्होंने पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं.

उधर घरों पर पलायन के पोस्टर लगने से गांव में हड़कंप मच गया. एसडीएम अखिलेश यादव, सीओ आशीष शर्मा, थाना प्रभारी विजय बहादुर गांव पहुंचे. ब्राह्मण समाज के लोगों से उन्होंने बातचीत की और पलायन के पोस्टर हटाने की अपील की. इस पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि आरोपियों पर जब तक उचित कार्रवाई नहीं होगी तब तक वह पलायन के पोस्टर नहीं हटाएंगे. इस मामले में थाना प्रभारी विजय बहादुर ने बताया कि पीड़ित शिवकुमार की तहरीर पर नामजद आरोपियों में उदय राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मेरठ से ट्रैक्टर चोरी कर गाजियाबाद ले गए, फिर दस फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया, पुलिस ने जेसीबी लगाकर बाहर निकाला

यह भी पढ़ें : अराजक तत्वों ने मंदिर में खंडित की मूर्ति, नाराज लोगों ने किया जमकर हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.