ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह चौधरी के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पलटवार, बोले- सारे झूठों के सरदार भाजपा में हैं

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 7:38 PM IST

भूपेंद्र सिंह चौधरी के बयान पर अजय राय का पलटवार.
भूपेंद्र सिंह चौधरी के बयान पर अजय राय का पलटवार.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Bhupendra Singh Chaudhary Ajay Rai) शनिवार को मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार किया. भाजपा को सबसे ज्यादा झूठे नेताओं की पार्टी बताई.

भूपेंद्र सिंह चौधरी के बयान पर अजय राय का पलटवार.

मेरठ : सांसद धीरज साहू के ठिकाने से 200 करोड़ से ज्यादा की नकदी मिलने पर कांग्रेस निशाने पर आ गई है. पूरे सूबे में भाजपाई प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत में गांधी परिवार को विश्व का सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी परिवार कह दिया. शनिवार को मेरठ पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस पर पलटवार किया. ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सारे झूठों के सरदार भाजपा में हैं.

झूठे लोग क्या आरोप लगाएंगे : एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे अजय राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है. ये लोग विश्व के सबसे बड़े झूठों के सरदार हैं. जितने भी झूठों के सरदार हैं, सभी भाजपा में बैठे हुए हैं. झूठे लोग क्या आरोप लगाएंगे. कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई थी, लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में निराशाजनक रहा, इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये तो राजनीति है, इससे पहले कांग्रेस तीन राज्य में थी, भाजपा बाहर थी, अब ये आए हैं, लोकसभा में एक भी सीट नहीं मिली. अब सारी सीटें कांग्रेस ले लेगी.

इंडिया गठबंधन में कोई टूट-फूट नहीं है : लोकसभा चुनाव होने हैं, यूपी में समाजवादी पार्टी अब कांग्रेस को दो ही सीटें देने के मूड में है?, इस सवाल के जवाब में अजय राय ने कहा कि इस पर तो राष्ट्रीय नेतृत्व ही तय करेगा कि कितनी सीटें लेनी हैं और कितनी सीटों पर लड़ना है. आखिर बतौर प्रदेश अध्यक्ष इस मुद्दे पर अजय राय क्या चाहते हैं?, इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ही तय करेगा, वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं. क्या कमजोर पड़ गया इंडिया गठबंधन, क्या कोई टूट फूट है?, इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोई टूट फूट नहीं है.

बीजेपी वाले ट्विटर की राजनीति करते हैं : बता दें कि तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद अब सपा यूपी में खुद को बड़े भाई के रूप में देख रही है. वहीं यूपी में 80 सीटों पर जीत का दावा करने वाले अजय राय के तेवर शनिवार को पहले की तरह नहीं दिखाई दिए. इस दौरान कार्यकम में मंच से बोलते हुए अजय राय ने कहा कि पार्टी का वोट प्रतिशत नहीं घटा है. बीजेपी वाले ट्विटर की राजनीति करते हैं. धीरज साहू के यहां मिले दो सौ करोड़ रुपए की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करेगा.

यह भी पढ़ें : यूपी में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं- सांसद के घर मिले 200 करोड़ रुपये गांधी परिवार में किसका एटीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.